सार

Ankita Lokhande trendy jewellery look: रेड कुंदन मल्टीलेयर हार और पर्ल-कुंदन चोकर: अंकिता लोखंडे के ग्लैमरस साड़ी लुक से प्रेरणा लेकर दुल्हनें या साड़ी प्रेमी महिलाएं अपनी ज्वेलरी स्टाइल को बनाएं खास।

नई दुल्हन बनने वाली हैं और साड़ियों की शॉपिंग भी कर चुकी हैं तो अब मैचिंग ज्वैलरी खरीदने का समय भी आ गया है। आप एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के ज्वेलरी लुक को री क्रिएट कर सकती हैं। यहां पर हम आपको अंकिता के साड़ी लुक के साथ पेयर किए गए ज्वेलरी के ट्रेंडी डिजाइंस के बारे में बताएंगे। 

रेड कुंदन मल्टीलेयर हार

View post on Instagram
 

अंकिता लोखंडे ने लाल रंग के हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ मल्टीलेयर कुंदन हार पहना है। साथ में ही मैचिंग इयररिंग्स कमाल लग रहे हैं। अपने ओवरऑल लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए अंकित ने गोटापट्टी डिजाइन की बैंगल्स पहनी हैं। नई दुल्हन अंकिता लोखंडे जैसा रेड साड़ी संग ज्वेलरी लुक रीक्रिएट कर सकती है। 

पर्ल-कुंदर गोल्ड प्लेटेड चोकर

View post on Instagram
 

अगर आप हल्के फैब्रिक की साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ मल्टी कलर कुंदन का चोकर पहन सकती हैं। आपको ऑनलाइन गोल्ड प्लेटेड चोकर ₹500 के अंदर मिल जाएंगे। चोकर के साथ आप स्ट्ड्स पेयर करें। साथ में मैचिंग चूड़ियां भी आप पर खूब जाचेंगी।

गोल्ड प्लेटेड जालीदार चोकर

View post on Instagram
 

रेड नग से सजे गोल्ड प्लेटेड चोकर को किसी भी साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है। हैवी चोकर संग आपको ड्रॉप गोल्ड इयररिंग्स पहननी चाहिए। साथ में गोल्ड कड़े नई दुल्हन की खूबसूरती को बढ़ा देंगे। 

साड़ी संग पहनें पर्ल-कुंदन चोकर

View post on Instagram
 

छोटी मोतियों के चोकर दिखने में न सिर्फ फैशनेबल दिखते हैं बल्कि हर साड़ी के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं। आपको अपनी वॉर्डरोब में ऐसे चोकर जरूर रखने चाहिए ताकि ज्वेलरी पर ज्यादा रुपये न करने पड़े। 

और पढ़ें:1st मंथ ससुराल में जमेगी धाक, चुनें Ankita Lokhande से 7 जानदार सूट