Oh No...कपड़े में लग गया है कट या फट गई ड्रेस, तो इस आसन हैक से करें ठीक

कटे-फटे कपड़ों को फेंकने की जरूरत नहीं! जानिए एक आसान तरीका जिससे आप उन्हें घर पर ही ठीक कर सकते हैं और दोबारा पहन सकते हैं। रिवील सिविल टेप और आयरन की मदद से आप इस हैक को ट्राई कर सकते हैं।

Deepali Virk | Published : Sep 18, 2024 6:46 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: अक्सर देखा जाता है कि जब हम कोई डेलिकेट कपड़े पहनते हैं, तो कई बार वह फंसकर उधड़ जाते हैं या प्रेस करते समय जल जाते हैं। कई बार कपड़ा इतना हल्का होता है कि बीच से चिर जाता है। ऐसे में नई ड्रेस खराब हो जाती है और ना चाहते हुए भी हमें इसे फेंकना पड़ता है या किसी को देना पड़ता है, पर अब आपको फटे हुए या कट लगे हुए कपड़ों को फेंकने या किसी को देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि हम आपको बताते हैं एक ऐसा तरीका जिससे आप अपने कटे और फटे कपड़ों को आसानी से ठीक कर सकते हैं और इसे एकदम नया जैसा बना सकते हैं। तो चलिए आप भी देख लीजिए यह आसान हैक और अगली बार से इसे जरूर ट्राई करें।

इस तरह ठीक करें कटे और फटे कपड़े

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर aartipainuly19 नाम से बने पेज पर क्लॉथिंग हैक शेयर की गई है। जिसमें बताया गया है कि कैसे आप अपने उन कपड़ों को ठीक कर सकते हैं, जो फट गए हैं या उसमें किसी प्रकार का कट लग गया है। इसे ठीक करने के लिए आपको एक रिवील सिविल टेप की जरूरत पड़ेगी। यह आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा। यह बहुत पतला टेप होता है, इसकी मदद से आप अपने कपड़ों को ठीक कर सकते हैं। इसके लिए अपनी ड्रेस को उल्टा करें और आपको एक छोटा सा टुकड़ा रिवील सिविल टेप का लेना है। इसे कट वाली जगह पर लगाएं। इसके बाद आप अपनी ड्रेस के अंदर से छोटा सा टुकड़ा काट लें, जो हिस्सा काम का ना हो और इसे रिलीव टेप के ऊपर चिपका कर तेज गर्म आयरन से प्रेस कर दें। जब आप ड्रेस को सीधा करेंगे, तो आप देखेंगे कि इसमें सिविल टेप और कपड़े का टुकड़ा आसानी से चिपक गया है और आपकी ड्रेस भी ठीक हो जाएगी।

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ क्लॉथिंग हैक

सोशल मीडिया पर यह क्लॉथिंग हैक तेजी से वायरल हो रहा है और 17000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। कोई इसे कारगर टिप्स बता रहा है, तो कोई पूछ रहा है कि इससे वाकई सारे कपड़े ठीक हो सकते हैं, क्या? तो अगर आपके भी कोई कपड़े में कट लग गया है, कपड़े उधड़ गए हैं, फट गए हैं और आप इसे इंस्टेंट ठीक करना चाहते हैं तो टेलर के पास जाने की जगह आप इसे आसानी से घर पर ही रिवील सिविल टेप की मदद से ठीक कर सकते हैं।

और पढ़ें- बॉब कट हेयरस्टाइल पर एकदम क्लासी लगेंगी आतिशी मार्लेना सी 8 कॉटन साड़ी

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
Yogi Adityanath: सपा आज बन चुकी है दरिंदों की गैंग #Shorts
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'