स्कूल टीचर्स के लिए 5 Best Suit Designs, Budget Friendly संग कम्फर्टेबल भी

Budget Friendly Salwar Suit Designs: स्कूल टीचर्स के लिए सलवार सूट एक कंफर्टेबल और प्रोफेशनल ड्रेसिंग ऑप्शन है। कॉटन, रेयान और लिनन जैसे फैब्रिक चुनें और सिंपल डिज़ाइन के साथ बजट-फ्रेंडली ऑप्शन तलाशें।

फैशन डेस्क: फैशन लगातार बदलता रहता है और हर एक व्यक्ति के लिए इसके अलग-अलग मायने हैं। बात अगर स्कूल टीचर्स के फैशन की करें तो इसका मतलब एक ऐसा स्टाइल और आउटफिट है जो न केवल प्रोफेशनल हो बल्कि कंफर्टेबल और सहज भी लगे। जैसा कि हम जानते हैं कि टीचर्स का काम पूरे दिन चलने वाला होता है इसमें वो स्टूडेंट्स से घिरे रहते हैं। ऐसे में उनके कपड़े भी ऐसे होने चाहिए जो उनकी भूमिका के अनुकूल हों। इसीलिए स्कूल टीचर्स को सबसे ज्यादा सलवार सूट पसंद आते हैं। अगर आप भी स्कूल टीचर्स हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन सलवार सूट के ऑप्शन लेकर आए हैं। यहां देखें कंफर्टेबल और बजट-फ्रेंडली सलवार सूट डिजाइन, जिनको आप पूरा दिना आराम से स्टाइलिश लुक के लिए वियर कर सकते हैं।

बजट-फ्रेंडली ऑप्शन कैसे चुनें?

Latest Videos

ऐसा चुनें सलवार सूट फैब्रिक :  बजट-फ्रेंडली फैब्रिक की बात करें तो कॉटन, रेयान, लिनन जैसे कपड़े कम कीमत में मिल जाते हैं। साथ ही ये लंबे समय तक चलने वाले टिकाऊ फैब्रिक होते हैं। इन फैब्रिक में आप सिंपल डिजाइन वाले सूट चुनें, ये कम महंगे होते हैं और इन्हें आप अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं।

ऑनलाइन करें शॉपिंग : आपको जब भी टाइम मिले तो लोकल मार्केट्स विजिट करें। यहां आपको कई बजट-फ्रेंडली और कंफर्टेबल सूट मिल जाते हैं। साथ ही Myntra, Amazon, और Flipkart जैसी वेबसाइटों पर आप डिस्काउंट में भी अच्छे और बजट-फ्रेंडली सूट पा सकते हैं।

भारत की टॉप-5 Budget Friendly Sports Bras, जिम-योगा के लिए एक नंबर!

Cotton Kurta with Palazzo सेट चुनें 

कॉटन कुर्ता और प्लाजो का कॉम्बिनेशन गर्मियों के लिए एकदम सही रहता है। कॉटन फैब्रिक हल्का, सांस लेने योग्य और आरामदायक होता है। इसीलिए इसे दिनभर पहनने में कोई असुविधा नहीं होती है। इसमें सिंपल प्रिंटेड या सॉलिड कलर की फ्लेयर्ड या स्ट्रेट कट कुर्ती लें। ये प्लाजो के साथ अच्छी लगेगी।

A-Line Kurta with Leggings सेट चुनें

A-Line कुर्ता पहनने में बहुत ही कंफर्टेबल होता है और यह काफी स्टाइलिश भी दिखता है। बटन डिटेलिंग या फ्रंट स्लिट वाली A-Line कुर्ता एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसे लेगिंग्स के साथ पेयर करके आप सिंपल लुक पा सकती हैं। 

Printed Kurta with Cigarette Pants सेट पहनें

प्रिंटेड कुर्ता और सिगरेट पैंट्स का कॉम्बिनेशन आजकल बहुत ट्रेंड में है। फ्लोरल, जियोमेट्रिक या एथनिक आर्ट प्रिंट वाली कुर्तियां सिगरेट पैंट्स के साथ अच्छी लगती हैं। इस तरह का सेट प्रोफेशनल और फैशनेबल दोनों लुक देता है। 

Straight Cut Kurta with Churidar सेट करें ट्राई

एक क्लासिक सूट डिजाइन पाना चाहती हैं तो आप स्ट्रेट कट कुर्ता आजमा सकती हैं। जो सभी बॉडी टाइप्स पर खूबसूरत लगता है। इसे चूड़ीदार के साथ पहनने पर एक पारंपरिक और प्रोफेशनल लुक मिलता है।

Short Kurta with Patiala Salwar सूट पैटर्न चुनें

छोटी कुर्ती और पटियाला सलवार का कॉम्बिनेशन सबसे कंफर्टेबल लगता है। यह ऑप्शन उन दिनों के लिए अच्छा है जब आपको पूरे दिन मूवमेंट में रहना होता है। आप चाहें तो हल्की कढ़ाई या मिरर वर्क वाली कुर्ती लेकर इसे सॉलिड धोती पैंट्स के साथ भी पेयर कर सकती हैं।

50s में बेस्ट रहेंगे Raveena Tandon के 10 ट्रेंडी Salwar Kameez Design

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान