भारत की टॉप-5 Budget Friendly Sports Bras, जिम-योगा के लिए एक नंबर!

Top- 5 Budget Friendly Sports Bras: महिलाओं के लिए एक अच्छी स्पोर्ट्स ब्रा बहुत जरूरी होती है। क्योंकि एक्स्ट्रा सपोर्ट और कंफर्ट देने वाली ब्रा पहनकर वर्कआउट करना आसान हो जाता है। जानें भारत में टॉप 5 बजट-फ्रेंडली स्पोर्ट्स ब्रा के बारे में।

Shivangi Chauhan | Published : Aug 28, 2024 12:22 PM IST

फैशन डेस्क: जब भी बात फिटनेस फ्रीक महिलाओं के जीवन की आती है तो एक अच्छी स्पोर्ट्स ब्रा उनकी पहली प्रायोरिटी रहती है। जिसे पहनकर वो हमेशा जिम या योगा करना पसंद करती हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं जो रोजाना वर्कआउट करती हैं तो हम आपके लिए इंडिया की टॉप-5 बजट-फ्रेंडली स्पोर्ट्स ब्रा के ऑप्शनंस लेकर आए हैं। इनके फैब्रिक पसीने को सोखकर स्किन को ड्राई रखते हैं। ये स्पोर्ट्स ब्रा ना सिर्फ आपको एक्स्ट्रा सपोर्ट और कंफर्ट देंगी बल्कि इससे आपकी जेब भी ढीली नहीं होगी।

स्पोर्ट्स ब्रा लेते वक्त ध्यान रखें 3 बातें

Latest Videos

लो इम्पैक्ट (Low Impact): योगा, वॉकिंग, या स्ट्रेचिंग जैसी हल्की एक्टिविटी के लिए लो इम्पैक्ट स्पोर्ट्स ब्रा बेस्ट होती है।

मीडियम इम्पैक्ट (Medium Impact): साइक्लिंग, ज़ुम्बा, या वेट ट्रेनिंग जैसी एक्टिविटी के लिए मीडियम इम्पैक्ट स्पोर्ट्स ब्रा बेहतर होती है।

हाई इम्पैक्ट (High Impact): रनिंग, एरोबिक्स, या हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट के लिए हाई इम्पैक्ट स्पोर्ट्स ब्रा चुननी चाहिए।

भारत में टॉप 5 बजट-फ्रेंडली स्पोर्ट्स ब्रा

Jockey Women कॉटन पैडेड एक्टिव ब्रा

प्राइस: ₹600 - ₹900

यह ब्रा कॉटन फैब्रिक से बनी होती है और मीडियम लेवल पर ब्रेस्ट को सपोर्ट करती है। इसे पहनने पर कंफर्ट का एहसास होता है और ब्रीदेबल रहती है, जो कि योगा और वॉकिंग जैसी एक्टिविटी के लिए आइडल है।

50s में बेस्ट रहेंगे Raveena Tandon के 10 ट्रेंडी Salwar Kameez Design

Clovia Women नॉन पैडेड स्पोर्ट्स ब्रा

प्राइस: ₹400 - ₹700

जैसा का नाम से ही पता चल रहा है कि यह ब्रा नॉन-पैडेड है और लॉ सपोर्ट के साथ आती है। यह हल्की एक्सरसाइज या डेली वियर के लिए परफेक्ट है। बेस्ट पार्ट ये है कि इसका फैब्रिक बहुत सॉफ्ट होता है।

Zivame हाई इंपेक्ट स्पोर्ट्स ब्रा

प्राइस: ₹700 - ₹1200

यह ब्रा हाई इम्पैक्ट एक्टिविटी के लिए डिजाइन की गई है जैसे रनिंग या जिम वर्कआउट। इसमें पॉलिएस्टर और स्पैन्डेक्स मटेरियल का उपयोग किया गया है, जो इसे स्ट्रेचेबल और टिकाऊ बनाती है।

Amante वूमन स्पोर्ट्स ब्रा

प्राइस: ₹600 - ₹1000

अमांटे की स्पोर्ट्स ब्रा मीडियम सपोर्ट देती हैं। हालांकि इसे बनाने में ब्रेथेबल फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है। यह ब्रा लंबी अवधि तक पहनने के लिए सबसे आरामदायक रहती है।

Shyaway पैडेड स्पोर्ट्स ब्रा

प्राइस: ₹500 - ₹800

यह पैडेड स्पोर्ट्स ब्रा बेहतर कवरेज और सपोर्ट के साथ आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगी। यह ब्रा मीडियम इम्पैक्ट एक्टिविटी के लिए परफेक्ट है और इसके डिजाइंस भी काफी स्टाइलिश हैं।

जेब भी नहीं कटेगी और जवां भी दिखेंगी, बनवाएं 9 Back Blouse Designs

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा