लाइफस्टाइल डेस्क: हरतालिका तीज का पावन त्योहार इस बार 6 सितंबर 2024, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा। ऐसे में हरतालिका तीज के मौके पर सुहागिन महिलाएं व्रत करने के साथ ही 16 श्रृंगार भी करती हैं और 16 श्रृंगार में मेहंदी भी होती है। हाथों में मेहंदी लगाने के साथ ही पैरों में भी खूबसूरत मेहंदी लगाई जाती है। तो चलिए हम आपको बताते हैं पैरों के लिए पांच खूबसूरत मेहंदी डिजाइन जिन्हें आप ट्राई कर सकती है और अपने पैरों को और खूबसूरत बना सकती हैं।
बेल डिजाइन मेहंदी करें ट्राई
हरतालिका तीज पर अपने पैरों पर मेहंदी लगाने के लिए आप पूरे पैर में मेहंदी लगाने की जगह इस तरह से बारीक मेहंदी के कोन से बेल नुमा डिजाइन बना सकती हैं और उंगली और अंगूठे पर भी थोड़ी सी डिजाइन देकर एकदम खूबसूरत पैर पाएं।
हैवी बेल डिजाइन मेहंदी
पैरों में मेहंदी लगाने के लिए आप इस तरीके से मोटे और पतले कोन से फूल और पत्तियों की डिजाइन वाली खूबसूरत सी चौड़ी बेल वाली मेहंदी भी पैरों पर लगा सकती हैं। यह झटपट लग भी जाती है और मोटा कोन होने के कारण इसमें रंग भी बहुत अच्छा आता है।
अरेबियन स्टाइल मेहंदी
हाथों की तरह पैरों पर भी आप अरेबिक स्टाइल मेहंदी लगा सकती हैं। यह मेहंदी बहुत जल्दी लग जाती है और पैरों पर बहुत खूबसूरत भी लगती है। आप अंगूठे से लेकर अपने पूरे पैर पर एक बेल नुमा डिजाइन बनाएं और उंगलियों पर छोटे-छोटे डिजाइन दें।
फ्रंट बेल डिजाइन मेहंदी
पैरों में साइड में बेल बनाने के जगह आप फ्रंट में इस तरीके से एक बड़ा सा राउंड सर्किल बनाकर इसके आगे पीछे पत्तियों की बेल डिजाइन बना सकते हैं पैरों के पोरों को फिल करें और इसमें भी खूबसूरत डिजाइन दें।
पैरों की सिंपल मेहंदी के डिजाइन
हरतालिका तीज पर अगर आप अपने पैरों पर सिंपल सी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरह की फूलों की डिजाइन की बेल मेहंदी बनाकर एकदम खूबसूरत पैर पा सकती हैं। इसी तरह के फूलों की डिजाइन अपने अंगूठे और पैरों की उंगलियों पर भी बनाएं।
और पढ़ें- गणेश चतुर्थी-हरतालिका तीज पर खूब जचेंगे आलिया भट्ट के 10 Saree Looks