
लाइफस्टाइल डेस्क। प्लेन साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए डिजाइनर ब्लाउज का ट्रेंड है, उसी तरह आप भी सिंपल सूट को भी फैशनेबल लुक दे सकती हैं। आजकल ज्यादतर कुर्तियों संग बरीक डिजाइन पैंट संग आती हैं। जिनमें मोहरी बिल्कुल प्लेन रहती है। ऐसे में अगर आप भी प्लेन पैंट-प्लाजो पहनकर बोर हो गई हैं तो क्यों न कुछ नया ट्राई किया जाए। हम आपके लिए लेटेस्ट मोहरी डिजाइन (Latest Mohari Design 2024) लेकर आये हैं। जिसे टेलर भैय्या से सिलवाकर आउटफिट में जान डाल सकती हैं। तो चलिए जानते हैं उन मोहरी डिजाइन्स के बारे में-
1) सीक्वेन मोहरी डिजाइन
लिस्ट में सबसे पहला नाम सीक्वेन मोहरी डिजाइन का है। प्लेन सूट में ग्लैमर टच जोड़ने के लिए बेस्ट है। इस फोटो में रेड जॉर्जट पैंट में गोल्डन कलर की सीक्वेन पट्टी वर्क है। आप भी ऐसी पैंट किसी भी कुर्ती के लिए चुन सकती हैं।
2) फ्लोरल मोहरी डिजाइन
सूट में फ्यूजन क्रिएट करने के लिए टेलर भैया से फ्लोरल मोहरी स्लीव सिलवाएं। आप फूलों के लिए थ्री फ्लावर चुनें। आजकल ये डिजाइन खूब पसंद की जा रही है। इस फोटो में ब्लैक प्लेन पैंट में प्लावर वर्क किया गया है, जो किसी भी कंट्रास्ट कुर्ती को इंहेंस करेगा।
3) क्रिस्टल वर्क मोहरी डिजाइन
वहीं पार्टी सूट के लिए डिजाइन की तलाश है तो क्रिस्टल वर्क मोहरी डिजाइन को ऑप्शन बनाएं। आप बड़े स्टोन की जगह छोटे स्टोन यूज करें। ये काफी प्यारे लगते हैं। आप इसे डिजाइनर कुर्ती संग पहनकर विंटेज लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।
4) क्रोकेट मोहरी डिजाइन
सिंपल सूट डिजाइन की मोहरी के लिए क्रोकेट पैर्टन पर भी अच्छा ऑप्शन है। इसमें ट्राइंगुलर शेप में क्रोकेट-स्टाउल के कटआउट दिये जाते हैं। जो मिनिमल सूट डिजाइन को यूनिक बनाने के साथ लुक निखारता है। आप मैचिंग हील्स संग इसे वियर करें।
5) पर्ल मोहरी डिजाइन
पर्ल ब्लाउज से पर्ल जूलरी तक इन दिनों महिलाओं की पहली पसंद बना हुआ है। आप भी आउटफिट में फ्यूजन लुक रिक्रिएट करना चाहती हैं तो मोहरी के लिए पर्ल डिजाइन चुनें। अगर पैंट नहीं पहनना चाहती तो बाजार में पर्ल वर्क जीन्स के भी कई ऑप्शन मिल जाएंगे।
6) लेस वर्क मोहरी डिजाइन
अगर कुर्ती हैवी है तो पैंट को सिंपल रखते हुए आप लेस वर्क मोहरी डिजाइन चुन सकती हैं। ये बेसिक लुक को स्टनिंग बनाती है। आप हैवी हील्स संग लुक कंप्लीट करें।
ये भी पढ़ें- भारत की टॉप-5 Budget Friendly Sports Bras, जिम-योगा के लिए एक नंबर!