घर के बाथरूम को दें लग्जरी लुक, फॉलो करें ये 5 टिप्स

बाथरूम घर का सबसे अहम हिस्सा होता है जिसका साफ-सुथरा और खूबसूरत होना जरूरी होता है। हम यहां पर आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसके जरिए अपने बाथरूम को लग्जरी लुक दे सकते हैं।

 

लाइफस्टाइल डेस्क. बाथरूम एक ऐसी जगह होती है जहां पर इंसान सोकर सबसे पहले जाता है। इसलिए बाथरूम का खूबसूरत और साफ-सुथरा होना जरूरी होता है। अगर सुबह उठते ही मन खुश हो जाए तो पूरा दिन सही गुजरता है। इसलिए बाथरूम को लग्जरी लुक जरूर देना चाहिए। तो चलिए बताते हैं हम आपको यहां कुछ टिप्स जिसके जरिए अपने बाथरूम को लग्जरी लुक दे सकते हैं।

मटेरियल्स के क्वालिटी से समझौता मत करें

Latest Videos

बाथरूम को बनाते वक्त मार्बल या ग्रेनाइट टाइल्स की क्वालिटी पर जरूर फोकस करें। यह बाथरूम को एक रिच और शाही लुक देते हैं। बाथरूम में हमेशा लाइट कलर के टाइल्स लगाएं।व्हाइट, ग्रे, या बेज कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपके बाथरूम को खुला-खुला और साफ-सुथरा दिखाता है।

लाइटिंग पर फोकस करें

बाथरूम में सॉफ्ट और वार्म लाइट्स के साथ सस्पेंडेड लाइटिंग, वॉल स्कोंस या एलईडी स्ट्रिप्स का उपयोग करें। डिमर स्विच लगाएं ताकि आप लाइटिंग को मूड के अनुसार एडजस्ट कर सकें। इसके अलावा बाथरूम में वेटिलेशन का पूरा ध्यान रखें। एडजस्ट फैन जरूर लगाएं।

सजावट और एक्सेसरीज़

खूबसूरत फ्रेम वाले मिरर बाथरूम को अधिक स्पेशियस और एलिगेंट बनाते हैं। बाथरूम में कुछ प्लांट पॉट भी रख सकते हैं ये आपको फ्रेश और नेचुरल लुक देते हैं।

खूबसूरत शावर और टैप्स चुने

बाथरूम को लग्जरी लुक देने में शावर और टैप्स भी बहुत हेल्प करते हैं। आप हाई-एंड मिक्सर, शॉवरहेड और टैप्स का चुनाव करें।अगर बाथरूम छोटा है तो बेसिन का चुनाव भी सही तरीके से करें। आप टाइल्स में ही बेसिन को फिट कर सकते हैं। अगर बाथरूम में बहुत जगह है तो बाथटब लगा सकते हैं। 

स्टोरेज को लग्जरी रखें

फ्लोटिंग शेल्व्स, बिल्ट-इन कैबिनेट्स, और क्लियर स्टोरेज से अपने बाथरूम को लग्जरी लुक दे सकते हैं। मैट फिनिशिंग की जगह ग्लॉसी फिनिशिंग वाले कैबिनेट्स को तव्वजो दें। बाथरूम के बाहर कोई भी सामान ना रखें। स्टोरेज के अंदर सब बंद करके रखने से बाथरूम साफ और सुथरा लगता है। ब्रश और टूपेस्ट को रखने के लिए वॉल ऑर्गनाइजर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा बाथरूम में अच्छी स्मेल के लिए बाथरूम स्प्रे जरूर रखें। इसके अलावा बाथरूम को हर रोज साफ करें। 

और पढ़ें:

अपने भोजन में शामिल करें दाल, जानें अद्भुत फायदे 

खूब डिमांड में ऐसे लहंगे,जन्माष्टमी पर दिखेंगी बिल्कुल 'राधिका' जैसी

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस