
हर महिला चाहती है कि उसका डेली वियर सलवार सूट भी स्मार्ट और एलीगेंट लगे। लेकिन कॉटन के सूट हो या कोई और फैब्रिक, बार-बार प्रेस करना एक बड़ा झंझट बन जाता है। खासकर ऑफिस जाने वाली लेडीज के पास हर दिन कपड़े प्रेस करने का टाइम भी नहीं होता। ऐसे में क्रेप फैब्रिक के सलवार सूट परफेक्ट ऑप्शन हैं। ये दिखने में तो स्टाइलिश लगते ही हैं, साथ ही इनकी खासियत है कि इन्हें बार-बार प्रेस करने की जरूरत नहीं पड़ती। आइए जानें 500 रुपये में मिलने वाले कुछ लेटेस्ट क्रेप सलवार सूट डिजाइन, जिन्हें आप अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।
अगर आप कुछ सिंपल और रोज पहनने वाला सूट चाहती हैं, तो फ्लोरल या एथनिक प्रिंट वाला क्रेप सलवार सूट बेस्ट रहेगा। ये काफी लाइटवेट होते हैं, आसानी से वॉश हो जाते हैं और जल्दी सूख भी जाते हैं। इनकी कीमत भी 450 से 500 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगी।
और पढ़ें- डेली वियर साड़ी से बनाएं 5 डिजाइनर ड्रेस, मॉडर्न लुक करेगा इंप्रेस
स्ट्रेट कट क्रेप सूट दिखने में बेहद एलिगेंट लगते हैं। कॉलेज या ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए ये परफेक्ट हैं। इसमें साइड स्लिट दी होती है, जिससे हाइट भी अच्छी लगती है और बॉडी शेप भी सुंदर दिखती है। स्ट्रेट क्रेप सूट सिंपल चूड़ीदार के साथ या पैंट स्टाइल सलवार में भी चुन सकती हैं।
अगर आपको ट्रेडिशनल लुक पसंद है, तो पटियाला सलवार के साथ क्रेप कुर्ती लें। इसमें कलरफुल प्रिंट्स आते हैं, जो पहनने पर बहुत ग्रेसफुल लगते हैं। सावन जैसे खास मौके पर ग्रीन शेड का पटियाला क्रेप सूट काफी चलन में है। इसकी कीमत भी 500 रुपये के अंदर ही रहती है।
और पढ़ें- मॉम की पुरानी साड़ी से बनाएं 5 डेकोरेटिव आइटम
500 रुपये तक में अगर आपको कुछ फैंसी चाहिए, तो क्रेप अनारकली सलवार सूट भी अच्छा ऑप्शन रहेगा। ये थोड़ा पार्टी वियर लुक देता है और आपको बिना प्रेस किए ही परफेक्ट फॉल और फ्लेयर देगा। इसमें छोटे बूटेदार प्रिंट या गोल्डन प्रिंट स्टाइल ट्रेंड में हैं।
के लिए क्रेप कुर्ती के साथ पलाज़ो सेट भी ट्राय कर सकती हैं। ये मॉडर्न और एथनिक का बेस्ट मिक्स है। इसमें प्रिंटेड और सॉलिड दोनों ऑप्शन मिल जाएंगे। हल्के नेकपीस या छोटे इयररिंग्स के साथ ये लुक कमाल का लगेगा।