
RJ Mahvash hairstyle: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश (RJ Mahvash) इन दिनों खूब चर्चा में हैं। सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट से सुर्खियां बटोरनी वाली महवश की खूबसूरती का कोई भी दीवाना हो जाएगा। कॉलेज गर्ल्स से लेकर ऑफिस बॉस तक महवश की फैंसी हेयरस्टाइल अपना सकता है। चाहे आपके बाल लंबे हो या फिर छोटे, आरजे महवश की हेयरस्टाइल लुक को रीक्रिएट कर आप तारीफ पा सकती हैं।
अगर आप ऑफिस के लिए कोट और पैंट के लिए हेयरस्टाइल सर्च कर रही हैं तो कर्ल हेयरस्टाइल आपके लिए बेस्ट रहेगी। बालों को सेंटर पार्ट करने के बाद उन्हें हल्का सा कर्ल कर लें। अगर अपने बालों में डिफरेंट शेड कलर करवाया है तो आपका हेयर स्टाइल खूब जचेगा।
अगर आपके बाल छोटे हैं तो आरजे महवश की तरह आप बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं। सेंटर या साइड पार्ट करने के बाद बालों में हल्का सा सीरम भी लगाएं ताकि बाल फ्रिजी ना दिखें। ये हेयर स्टाइल आपके ऑफिस के लिए बेस्ट है।
अगर आप ऑफिस में ओपन हेयर नहीं रखना चाहती तो एक पोनीटेल बनाकर भी खूबसूरत दिख सकती हैं। पोनीटेल शॉर्ट के साथ लॉन्ग हेयर में भी अच्छी लगती है। अगर आपके बाल फ्रिजी हैं तो हेयर सीरम का इस्तेमाल कर ऑफिस में लेडी बॉस जैसी खूबसूरत दिखें।
पोनीटेल में बाल नहीं लगेंगे उजड़ा चमन ! घर पर बनाएं ये 8 पोनीटेल