कट स्लीव Vs फुल स्लीव, कौनसी साड़ी संग कौनसा ब्लाउज डिजाइन पहनें?

Published : Jun 10, 2025, 06:56 PM IST
Cut sleeve vs full sleeve Blouse Designs Saree Pairing Fashion guide and Mistakes

सार

Cut sleeve vs full sleeve Blouse Fashion guide: साड़ी के साथ परफेक्ट ब्लाउज स्लीव कैसे चुनें? कट स्लीव से लेकर फुल स्लीव तक, जानिए कौन सी स्लीव किस साड़ी और बॉडी टाइप पर जंचेगी। फैशन टिप्स के साथ स्टाइलिश लुक पाएं!

ब्लाउज एक ऐसा फैशन एलिमेंट है जो किसी भी साड़ी के लुक को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। सही स्लीव स्टाइल न सिर्फ आपके फिगर के अनुसार सिलेक्ट होना चाहिए, बल्कि आपकी साड़ी की डिजाइन, फैब्रिक और फंक्शन के हिसाब से भी होना जरूरी है। वहीं कट स्लीव ब्लाउज, मॉडर्न और फ्रेश लुक देती है, तो फुल स्लीव ब्लाउज एक क्लासिक, रॉयल और ग्रेसफुल अपील लाता है। आप फैशन गाइड में हम जानेंगे कि किस साड़ी के साथ कौन-सा ब्लाउज बेस्ट रहता है और उसे पहनने से लुक कितना निखर सकता है।

1. कट स्लीव ब्लाउज कब करें स्टाइल 

स्लीवलेस का ग्लैमर फैक्टर कट स्लीव या स्लीवलेस ब्लाउज स्टाइल मॉडर्न, यंग और ट्रेंडी वाइब देता है। ये खासतौर पर तब शानदार लगता है जब साड़ी हल्की, शिफॉन, जॉर्जेट या नेट की हो। ये फॉर्मल और पार्टी लुक के लिए आइडियल होता है, खासकर तब जब ब्लाउज पर नेकलाइन डिटेलिंग, डीप बैक या हॉल्टर स्टाइल हो। कट स्लीव ब्लाउज के साथ हैवी ज्वेलरी का बैलेंस बनाएं, जैसे स्टेटमेंट इयररिंग्स या चौकर आदि। आप खासतौर पर इन साड़ियों के साथ ही कट स्लीव ब्लाउज बनवाएं।

  • शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी (फ्लोई फैब्रिक)
  • सिक्विन, शिमरी या पार्टी वियर साड़ी
  • स्लीम बॉडी टाइप और टोन्ड आर्म्स वालों के लिए
  • समर वेडिंग्स या नाइट फंक्शन के लिए परफेक्ट

2. फुल स्लीव ब्लाउज देगा ग्रेस और एलिगेंस की पहचान

फुल स्लीव ब्लाउज का अंदाज ही कुछ अलग होता है। यह न केवल ट्रेडिशनल लुक देता है बल्कि बॉडी को कवर करके एक फिगर-स्मूथिंग इफेक्ट भी लाता है। यह सर्दियों के लिए भी बेस्ट चॉइस होता है और फैब्रिक के हिसाब से कई वैरिएशन में बन सकता है जैसे नेट, लेस, वेलवेट या सिल्क। स्टाइलिंग के लिए फुल स्लीव ब्लाउज में नेट या शीयर फैब्रिक का इस्तेमाल कराएं, तो यह एथनिक के साथ-साथ ग्लैम लुक भी देता है।

  • बनारसी, कांजीवरम या हेवी एंब्रॉयडरी साड़ी
  • विंटर वेडिंग, पूजा या ट्रेडिशनल फंक्शन
  • हाई नेक या बोट नेक डिजाइन के साथ सिंपल हेयरडू
  • आर्म्स को कवर करने के लिए बेस्ट

बॉडी टाइप के हिसाब से ब्लाउज चॉइस 

  • स्लिम बॉडी: कट स्लीव ब्लाउज पहनकर बॉडी फ्रेम को दिखाया जा सकता है।
  • कर्वी बॉडी: फुल स्लीव ब्लाउज फॉर्मल और स्ट्रक्चर्ड अपील देता है, जिससे आर्म्स और अपर बॉडी ज्यादा टोन्ड दिखती है।
  • लंबी गर्दन: कट स्लीव और डीप नेक पहनें।
  • छोटी गर्दन: फुल स्लीव के साथ डीप बैक नेक बेस्ट रहेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

किचन में बदबू की असली वजह है डस्टबिन, इन 4 तरीकों से 5 मिनट में गायब करें दुर्गंध
Gen Z गर्ल्स के लिए Winter Collection Outfits, इस सर्दी जमकर करें स्टाइल