
ब्लाउज एक ऐसा फैशन एलिमेंट है जो किसी भी साड़ी के लुक को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। सही स्लीव स्टाइल न सिर्फ आपके फिगर के अनुसार सिलेक्ट होना चाहिए, बल्कि आपकी साड़ी की डिजाइन, फैब्रिक और फंक्शन के हिसाब से भी होना जरूरी है। वहीं कट स्लीव ब्लाउज, मॉडर्न और फ्रेश लुक देती है, तो फुल स्लीव ब्लाउज एक क्लासिक, रॉयल और ग्रेसफुल अपील लाता है। आप फैशन गाइड में हम जानेंगे कि किस साड़ी के साथ कौन-सा ब्लाउज बेस्ट रहता है और उसे पहनने से लुक कितना निखर सकता है।
स्लीवलेस का ग्लैमर फैक्टर कट स्लीव या स्लीवलेस ब्लाउज स्टाइल मॉडर्न, यंग और ट्रेंडी वाइब देता है। ये खासतौर पर तब शानदार लगता है जब साड़ी हल्की, शिफॉन, जॉर्जेट या नेट की हो। ये फॉर्मल और पार्टी लुक के लिए आइडियल होता है, खासकर तब जब ब्लाउज पर नेकलाइन डिटेलिंग, डीप बैक या हॉल्टर स्टाइल हो। कट स्लीव ब्लाउज के साथ हैवी ज्वेलरी का बैलेंस बनाएं, जैसे स्टेटमेंट इयररिंग्स या चौकर आदि। आप खासतौर पर इन साड़ियों के साथ ही कट स्लीव ब्लाउज बनवाएं।
फुल स्लीव ब्लाउज का अंदाज ही कुछ अलग होता है। यह न केवल ट्रेडिशनल लुक देता है बल्कि बॉडी को कवर करके एक फिगर-स्मूथिंग इफेक्ट भी लाता है। यह सर्दियों के लिए भी बेस्ट चॉइस होता है और फैब्रिक के हिसाब से कई वैरिएशन में बन सकता है जैसे नेट, लेस, वेलवेट या सिल्क। स्टाइलिंग के लिए फुल स्लीव ब्लाउज में नेट या शीयर फैब्रिक का इस्तेमाल कराएं, तो यह एथनिक के साथ-साथ ग्लैम लुक भी देता है।