9500 घंटे और 2 लाख कीमत, Deepika Padukone का सिंदूरी सूट बनाने में छूटे पसीने

Salwar Suit for Wedding Season: दीपिका पादुकोण ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में लाल रंग के खूबसूरत हैंड क्राफ्ट सलवार सूट से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। डिजाइनर लेबल तोरानी के इस खास सूट ने एक बार फिर उनके स्टाइलिश फैशनसेंस को उजागर किया।

दीपिका पादुकोण अपने स्टाइलिश फैशनसेंस के लिए जानी जाती हैं। अब हाल ही में दीपिका तब चर्चा का विषय बन गईं जब उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में सुर्ख सुंदूरी लाल रंग के हैंड क्राफ्ट सलवार सूट को बेहद खूबसूरती से वियर किया। दरअसल तोरानी कलेक्शन से बैंगनी साड़ी चुनने के बाद, दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर से इसी लेबल से डिजाइनर सूट को चुना। शादी जैसे बड़े इवेंट पर लहंगे और साड़ी को छोड़कर दीपिका के इसबार ट्रेडिशनल सूट लुक ट्राई करके सबका अटेंशन खींच लिया। क्योंकि एक्ट्रेस को आभो-इंस्पायर कुर्ता पहने देखा गया, जो कि 20वीं सदी में मुगलों का सबसे पसंदीदा रहा है।

सुर्ख लीला आभो और जामा सूट सेट की इतनी कीमत

Latest Videos

डिजाइनर तोरानी के अनुसार दीपिका के लिए 20वीं सदी के अभो-कुर्ते से इंस्पायर होकर ये लीला कुर्ता बनाया गया है। जो कि 'पेशवाज' का एक रूपांतर है, जिसे अक्सर मुगल दरबारों में कुलीन युवतियों द्वारा पहने देखा जाता था। वाकई सभी फैशन लवर्स की आखें दीपिका के सुर्ख लीला आभो और जामा सेट पर टिक गई थीं। हालांकि इस रॉयल सूट के लिए दीपिका ने मोटी रकम खर्च की थी। जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 1,99,500 रुपये है। म्यूजियम क्वालिटी क्राफ्ट्समैनशिप में बताएं तो इसे बनाने में 9500 से ज़्यादा घंटे लगे हैं। लेबल के अनुसार, इस पहनावे को बेहतरीन क्वालिटी के जरदोज में हाथ से कढ़ाई करके बनाया गया है, जिसमें सुच्चा दबका, बिल्ला और मोती का इस्तेमाल किया गया है।

3800 घंटे में बना Nita Ambani का सतरंगा लहंगा, अब इस कीमत में बिक रहा

 

कश्मीरी फेरन और इंट्रीकेट कढ़ाई से सजा सूट

इस एंटिक सूट को बनाने के लिए खास लाल रंग का सिलेक्शन किया गया। डिजाइनर का कहना है कि लाल रंग जीवन का रंग है। ये जन्म, शुरुआत, खून, जुनून, दर्द का रंग और प्यार का रंग है। लाल कलर को धड़कते दिलों और स्त्री शक्ति का रंग, गुलाब, सिंदूर, शक्तिशाली देवी का रंग मानते हैं। यह पहनावा चोगा सिल्हूट और पारंपरिक कश्मीरी फेरन का मिक्सचर है, जिसमें सीधी लंबी आस्तीन और अंडर-शोल्डर से हेम तक थोड़ा सा फ्लेयर ऐड ऑन किया गया है। एंब्लिशमेंट और इंट्रीकेट जरी का काम बड़ी मेहनत के साथ हाथ से किया गया है।

 

पहना शाही रूबी चोकर

बात अगर दीपिका के लुक की करें तो इस सूट को उन्होंने बखूबी कैरी किया है। इस अनारकली सूट को फुल स्लीव्स में डिजाइन करते हुए राउंड नेकलाइन और हेमलाइन पर मोटिफ्स वर्क किया गया है। सूट के अलावा दीप‍िका पादुकोण के लुक की खास‍ियत उनका बड़ा सा रूबी लगा चोकर नेकलेस भी रहा। इसके आसपास सफायर लगे हैं। यह महाराज रंजीत स‍िंह के शाही पर‍िवार से जुड़ा है। उनके बेटे शेर स‍िंह इसे बतौर बाजूबंद पहनते थे। इसे कभी लाहौर स्‍टेट ट्रेजरी में सुरक्ष‍ित रखा गया था।

और पढ़ें -  शिव के रंग में रंगीं Rashmika Mandanna, Green Saree पर खर्चे इतने लाख

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'