दिल्ली के 1 घंटे की दूर पर है ये जन्नत सी जगह, वीकेंड पर फैमिली संग करें एन्जॉय

हरियाणा में स्थित मानेसर में विकास तेजी से हो रहा है। दिल्ली के नजदीक होने की वजह से यहां वीकेंड गेटअवे और आरामदायक छुट्टियों के लिए एक आइडल प्लेस है। आइए बताते हैं मानेसर में आप किन चीजों का मजा ले सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क. दिल्ली समेत पूरे भारत में बादल बरसने लगे हैं। गर्मी से थोड़ी सी लोगों को राहत मिली है। इस मौसम में लोग ऐसी जगह पर जाना पसंद करते हैं जहां बारिश की बूंदों को एन्जॉय कर सकें। सुकून के कुछ वक्त गुजार सकें। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और वीकेंड में पास के किसी खूबसूरत जगह पर जाने की सोच रहे हैं तो हम आपको एक बेहतरी जगह सजेश कर सकते हैं। वो जगह है हरियाणा स्थित मानेसर।

दिल्ली से यहां पहुंचने में 1-2 घंटे का वक्त लगता है। यहां पर कई खूबसूरत पर्यटन स्थल और हाई क्वालिटी के होटल हैं जहां पर आप अपनी छुट्टियों को आनंदपूर्वक बिता सकते हैं।यहां मानेसर में घूमने वाली कुछ प्रमुख जगहें और होटलों की जानकारी दी गई है।

Latest Videos

मानेसर में घूमने की जगहें (Places to Visit in Manesar)

दमदमा झील 

दमदमा झील मानेसर से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह दिल्ली-एनसीआर में सबसे बड़ी झीलों में से एक है। यह झील अपने शांत वातावरण और सुंदर प्राकृतिक नजारों के लिए फेमस है। यहां आप बोटिंग, ट्रेकिंग, और नेचर वॉक का आनंद ले सकते हैं। यह जगह परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए भी एक बेहतरीन स्थान है।

खुलने का समय: सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक

एंट्री फीस: फ्री

बोटिंग चार्ज: 50 से 200 रुपए प्रति व्यक्ति

हेरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूजियम (Heritage Transport Museum)

हेरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूजियम भारत का पहला ट्रांसपोर्ट म्यूजियम है।इस म्यूजियम में कई तरह की विटेंज गाड़ियों आपको देखने को मिलेंगी।पुरानी कारें, साइकिल, मोटरबाइक, और हवाई जहाज शामिल हैं। यहां आप ट्रांसपोर्ट के विकास की यात्रा को देख सकते हैं।

स्थान: NH 8, बिलासपुर चौक, मानेसर

खुलने का समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक (सोमवार बंद)

एंट्री फीस: 400 रुपए प्रति व्यक्ति, बच्चों के लिए 200 रुपए

सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी 

सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी मानेसर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह बर्ड वॉचर्स के लिए स्वर्ग समान है। यहां सर्दियों के मौसम में सैकड़ों प्रवासी पक्षियों को देखा जा सकता है। इसमें बर्ड वॉचिंग के लिए टॉवर भी बने हुए हैं, जहां से आप पक्षियों को करीब से देख सकते हैं।

खुलने का समय: सुबह 6:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक (मंगलवार बंद)

एंट्री फीस: 5 रुपए प्रति व्यक्ति

मानेसर गोल्फ कोर्स 

मानेसर गोल्फ कोर्स गोल्फ प्रेमियों के लिए एक शानदार स्थान है। यह 18 होल का गोल्फ कोर्स है, जहां आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ गोल्फ खेलने का आनंद ले सकते हैं। यह जगह हरी-भरी हरियाली और शांत वातावरण के लिए जानी जाती है।

स्थान: आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम

खुलने का समय: सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक

एंट्री फीस: क्लब में सदस्यता के आधार पर

ताओ देवी लाल बायोडायवर्सिटी पार्क

ताओ देवी लाल बायोडायवर्सिटी पार्क एक बड़ा पार्क है, जहां आप सैर कर सकते हैं और प्रकृति की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। यह पार्क बच्चों के लिए खेल के मैदान और परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए भी उपयुक्त है।

स्थान: सेक्टर 52ए, गुरुग्राम

खुलने का समय: सुबह 5:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक

एंट्री फीस: मुफ्त

अपू गढ़

अपू गढ़ मानेसर का एक मनोरंजन पार्क है, जहां आप विभिन्न प्रकार के राइड्स, वाटर स्लाइड्स और अन्य मनोरंजक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। यह परिवार और बच्चों के लिए एक मजेदार जगह है।

स्थान: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे, गुरुग्राम

खुलने का समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक

एंट्री फीस: ₹599 प्रति व्यक्ति (आम तौर पर)

किंगडम ऑफ ड्रीम्स

किंगडम ऑफ ड्रीम्स मानेसर के पास स्थित एक बड़ा सांस्कृतिक और मनोरंजन स्थल है। यहां आप विभिन्न प्रकार के शो, म्यूजिकल्स और ड्रामा देख सकते हैं। इसके अलावा, यहां के 'कल्चर गली' में भारतीय खान-पान और हस्तशिल्प का आनंद ले सकते हैं।

स्थान: सेक्टर 29, गुरुग्राम

खुलने का समय: दोपहर 12:30 बजे से रात 12:00 बजे तक

एंट्री फीस: 600 रुपए से 3000 रुपए तक (शो के आधार पर)

लेज़र वैली पार्क

लेज़र वैली पार्क गुरुग्राम के बीचों-बीच स्थित है और यह एक बड़ा हरा-भरा पार्क है। यहां आप दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक का आनंद ले सकते हैं और बच्चों के लिए खेलने के लिए जगह भी है।

स्थान: सेक्टर 29, गुरुग्राम

खुलने का समय: सुबह 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक

एंट्री फीस: फ्री

और पढ़ें:

होम डेकोर के लिए घर में लगाएं ये 8 चीजें , 1K में बन जाएगी बात

Sunscreen Pills क्या है? Skin Care ना बन जाए कहीं Skin Cancer का कारण!

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara