Loose Powder Vs Compact: कॉम्पैक्ट और लूज पाउडर में है 5 बड़े अंतर, जानें कब किसे लगा है सही!

Published : Nov 18, 2025, 04:53 PM IST
difference between loose and compact powder

सार

Loose vs Compact Powder: मेकअप लगाना हर लड़की को पसंद होता है, ऐसे में क्या आपको पता है कि कॉम्पैक्ट पाउडर और लूज पाउडर दोनों में क्या अंतर है, इसे कब और कैसे लगाना चाहिए। मेकअप करने वालों दोनों के बीच का बेसिक नहीं पता होता है, तो चलिए जानते हैं।

Loose Powder Vs Compact: मेकअप में फाउंडेशन को सेट करने और चेहरे को मैट फिनिश देने के लिए पाउडर यूज किया जाता है। लेकिन अक्सर कन्फ्यूजन ये होता है कि आखिर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं या लूज पाउडर? दोनों का काम एक जैसा दिखता है, लेकिन इनकी बनावट, फिनिश, कवरेज और यूज करने का तरीका काफी अलग होता है। अगर आप मेकअप को लंबे समय तक स्मूथ और क्रिस्प लुक देना चाहती हैं, तो ये जानना जरूरी है कि किस मौके पर कौन-सा पाउडर आपके मेकअप को बेस्ट रिजल्ट देगा।  

टेक्सचर और कंसिस्टेंसी में अंतर

कॉम्पैक्ट पाउडर सॉलिड और प्रेस्ड फॉर्म में होता है, जिसे स्पंज या पफ से लगाया जाता है। इसका टेक्सचर थोड़ा डेंस होता है जिससे यह तुरंत कवरेज देता है। वहीं, लूज पाउडर बहुत ही महीन और हल्का होता है। इसका टेक्सचर फ्लफी होता है, जो मेकअप को सेट तो करता है, लेकिन हेवीनेस बिल्कुल नहीं देता।

इसे भी पढ़ें- ऑयली Skin बिल्कुल नहीं दिखेगी चिपचिप, एक्सपर्ट से जाने Makeup Tips

कवरेज और फिनिश में अंतर

कॉम्पैक्ट पाउडर मीडियम कवरेज देता है और चेहरे की छोटी-मोटी कमियों को छुपा देता है। यह एक तरह से टच-अप प्रोडक्ट की तरह काम करता है। लूज पाउडर कवरेज नहीं देता, बल्कि सिर्फ मेकअप को सेट करता है। इससे बहुत ही नेचुरल और मैट फिनिश मिलती है, खासकर जब आप फाउंडेशन या कंसीलर को फिक्स करना चाहती हैं।

ऑयली और ड्राई स्किन पर असर

ऑयली स्किन वालों के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर बहुत अच्छा रहता है क्योंकि यह ऑयल कंट्रोल में मदद करता है और दिन भर में कई बार लगाया जा सकता है। लूज पाउडर ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट है क्योंकि इसका महीन टेक्सचर चेहरे को भारी नहीं दिखने देता और मेकअप को केकी होने से बचाता है।

कब लगाएं कॉम्पैक्ट और कब लूज पाउडर

अगर आप ट्रैवल कर रही हैं, ऑफिस में हैं या जल्दी टच-अप करना है तो कॉम्पैक्ट पाउडर बेस्ट है। इसे बिना झंझट कहीं भी लगाया जा सकता है। वहीं पार्टी, शादी या लंबे मेकअप लुक के लिए लूज पाउडर सेट रखता है क्योंकि यह मेकअप को लॉक कर देता है और स्मूथ फिनिश देता है।

इसे भी पढ़ें- कॉम्पेक्ट vs लूज पाउडर में कौन मेकअप के लिए बेस्ट? देखें बजट फ्रेंडली ऑप्शन

मेकअप की लॉन्ग-लास्टिंग परफॉर्मेंस में अंतर

लूज पाउडर मेकअप को लंबे समय तक सेट रखता है और ऑयलीनेस को देर तक कंट्रोल करता है, इसलिए इसे प्रोफेशनल मेकअप में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। कॉम्पैक्ट पाउडर जल्दी फिनिश देता है, पर इसकी लॉन्ग-लास्टिंग क्षमता लूज पाउडर जितनी स्ट्रॉन्ग नहीं होती।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर
भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज