साड़ी के साथ पेटीकोट नहीं बल्कि पहनना शुरू कर दें शेपवियर, बॉडी दिखेंगे एकदम स्लिम और कर्वी

क्या आप भी साड़ी के नीचे अभी तक पेटीकोट ही पहनती हैं, तो आज से इसे पहनना बंद कर दें, क्योंकि हम आपको बताते हैं पेटीकोट की जगह शेपवियर पहनने के फायदें।

लाइफस्टाइल डेस्क: साड़ी का लुक तब परफेक्ट आता है, जब उसके साथ स्टाइलिश ब्लाउज और मैचिंग पेटीकोट पहने जाएं। लेकिन पेटीकोट का फैशन अब बहुत पुराना हो गया है। जी हां, पेटीकोट साड़ी के नीचे पहनने से अजीब सा शेप बॉडी नजर आता है। ऐसे में इन दिनों पेटीकोट की जगह शेपवियर का चलन बहुत ज्यादा है। यह न सिर्फ साड़ी को स्टेबल रखता है बल्कि यह सॉफ्ट और स्ट्रेचेबल भी होता है, यानी कि यह आपको बहुत कंफर्ट देता है, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं पेटीकोट और शेपवियर में अंतर क्या होता है और आपके लिए कौन सा परफेक्ट है....

पेटीकोट और शेपवियर में अंतर

Latest Videos

पेटीकोट आमतौर कॉटन या सैटिन का बना होता है। यह या तो फिश कट होता है या फिर कलीदार वाला बना होता है, जबकि शेपवियर स्ट्रेचेबल फैब्रिक का बना होता है, जो आपकी बॉडी के शेप के अनुसार फिट हो जाता है। इसमें घुटने के पास से एक स्लिट दिया रहता है, जिससे आप आसानी से मूव कर सकते हैं। आमतौर पर शेपवियर बनाने में स्पैन्डेक्स मटेरियल का इस्तेमाल होता है।

शेपवियर पहनने के फायदे

1. साड़ी के नीचे पेटीकोट की जगह शेपवियर पहनने से बॉडी में बढ़िया कर्व्स नजर आते हैं, क्योंकि ये आपकी बॉडी के अकॉर्डिंग फिक्स हो जाता है।

2. आजकल मार्केट में टमी टकर वाले शेपवियर भी मिलते हैं, जिससे आप अपने लटकते हुए पेट को छुपा सकते हैं और बढ़िया फिगर पा सकते हैं।

3. सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि आप लहंगा या फिर स्कर्ट के नीचे भी शेपवियर पहन सकते हैं। इसे लहंगा, साड़ी या स्कर्ट के नीचे पहनने से फिगर फ्लॉन्ट करता है।

4. शेपवियर स्पैन्डेक्स मटेरियल का बना होता है, जो बहुत ही सॉफ्ट और स्ट्रेचेबल फैब्रिक है। यानी कि इसे पहनने पर आप कंफर्टेबल महसूस करते हैं और यह आपको आराम भी देता है।

5. पेटीकोट को पहनने के लिए आपको उसमें नाडा डालना पड़ता है और जब आप इसे बांधते हैं तो यह पेट के पास से बहुत मोटा हो जाता है, जबकि शेपवियर में एक मोटी इलास्टिक आती है, जो पेट पर फिक्स हो जाती है।

6. पेटीकोट ज्यादातर फ्री साइज का मिलता है, लेकिन शेपवियर आपको एक्स्ट्रा स्मॉल साइज से लेकर डबल एक्सरसाइज में मिल सकता है।

शेपवियर का प्राइस

अब बात आती है कि शेपवियर का प्राइस कितना होता है? तो आपको बता दें कि ऑनलाइन अमेजॉन, फ्लिपकार्ट या कोई भी इ-कॉमर्स वेबसाइट पर आपको यह शेपवियर ₹500 से लेकर एक हजार रुपए तक के मिल जाएंगे। इसमें कई सारे कलर ऑप्शन आपको मिल सकते हैं और आप चाहे तो बेसिक ब्लैक, व्हाइट और क्रीम कलर का शेपवियर भी ले सकते हैं, जो किसी भी साड़ी पर आसानी से जा सकता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो साड़ी के नीचे पेटीकोट की जगह शेपवियर पहनने से आपके फिगर को अच्छा कर्व मिलता है और आप कंफर्टेबल महसूस करते हैं। यह सीमलेस भी होता है।

और पढ़ें- फेस्टिव सीजन में हर लेडी के पास जरूर होनी चाहिए ये 8 साड़ी

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts