
आजकल फैशन की दुनिया में डिजिटल प्रिंट सलवार सूट डिजाइंस (Digital Print Salwar Suit Designs) की डिमांड काफी बढ़ गई है।इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये हल्के-फुल्के होते हुए भी बहुत ही एलिगेंट और स्टाइलिश लगते हैं। डिजिटल प्रिंट्स आपको फ्लोरल, जियोमेट्रिक, ट्रेडिशनल से लेकर एब्स्ट्रैक्ट और 3D तक हर स्टाइल में मिल जाते हैं। यही वजह है कि आज हर महिला की वॉर्डरोब में ऐसे सूट जरूर शामिल होते हैं। नए पैटर्न में आप अपनी स्टाइल के हिसाब से आउटफिट चुन सकती हैं। यहां देखें 6 बेस्ट डिजिटल प्रिंट सलवार सूट डिजाइंस, जो आपके लुक को हर मौके पर नया और ट्रेंडी बना देंगे।
फ्लोरल पैटर्न्स कभी भी फैशन से आउट नहीं होते। पेस्टल कलर के फ्लोरल डिजिटल प्रिंट सूट खासकर गर्मियों और स्प्रिंग सीजन के लिए बेस्ट रहते हैं। हल्के और फ्रेश कलर्स में बने ये सूट आपके पर्सनालिटी को सॉफ्ट और एलिगेंट टच देते हैं। ब्रंच, डे टाइम पार्टीज और कॉलेज लुक्स के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन हैं। इसे न्यूड मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी के साथ कैरी करें।
और पढ़ें - 100 साड़ियों की मैचिंग पक्की, बनवाएं 8 मल्टी कलर्ड ब्लाउज
अगर आप मॉडर्न और कॉन्फिडेंट अपीयरेंस चाहती हैं, तो जियोमेट्रिक शेप्स और लाइन प्रिंट वाले डिजिटल सूट बेस्ट रहेंगे। ये आजकल ऑफिस गोइंग वीमेन और प्रोफेशनल मीटिंग्स के लिए काफी पॉपुलर हैं। ब्लैक हील्स और क्लासी हैंडबैग के साथ इसे मैच करें।
मुगल आर्ट, पेसली (बुट्टा) और एथनिक डिजाइन वाले डिजिटल प्रिंट सूट फेस्टिवल्स और शादी-ब्याह के फंक्शन्स में बेहद जचते हैं। इनका ट्रेडिशनल टच आपको रॉयल और कल्चरल लुक देता है। शादी, त्योहार और फैमिली फंक्शन्स के लिए आप स्टाइल कर सकते हैं। झुमके और सिल्वर/गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर करें।
और पढ़ें - फैंसी कोल्हापुरी फुटवियर डिजाइंस, दशहरा पर ट्राय करें 6 लेटेस्ट डिजाइंस
अगर आप यूनिक और आर्टिस्टिक आउटफिट चाहती हैं, तो एब्स्ट्रैक्ट डिजिटल प्रिंट आपके लिए सही ऑप्शन है। ये डिजाइंस थोड़े हटकर होते हैं और आपको एक बोल्ड, क्रिएटिव स्टाइल देते हैं। फ्रेंड्स पार्टी, कैज़ुअल आउटिंग और ट्रैवलिंग के लिए ये सबसे परफेक्ट हैं। इसे आप कंट्रास्ट कलर का दुपट्टा और स्टाइलिश फुटवियर चुनें।
कभी-कभी सूट सिंपल होता है लेकिन दुपट्टे पर किया गया डिजिटल प्रिंट पूरे आउटफिट को नया और रॉयल टच देता है। खासकर लाइट शेड्स के सूट के साथ डिजिटल प्रिंटेड दुपट्टा एकदम क्लासी लगता है। इसमें सॉलिड कलर सूट के साथ कॉन्ट्रास्ट प्रिंटेड दुपट्टा लें।