Diwali 2023 Cleaning Hack: दिवाली 12 नवबंर को है और इस पर्व को सेलिब्रेट करने के लिए सबसे पहले घर का कोना-कोना साफ करते हैं। सामान की सफाई की जाती है। तो चलिए बताते हैं घर में रखे हुए पीतल और चांदी के बर्तन को बिना मेहनत कैसे चमका सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क: दिवाली (Diwali 2023 ) आने के कुछ समय पहले से घर की साफ-सफाई का काम शुरू हो जाता है। घर में मौजूद हर चीज की सफाई की जाती है। जिसमें बर्तन भी शामिल होते हैं। चांदी और पीतल के बर्तन का ज्यादा इस्तेमाल नहीं होने की वजह से वो काले पड़ जाते हैं। उन्हें रगड़-रगड़ कर साफ करना काफी तकलीफदेय होता है। लेकिन हम आपको यहां कुछ हैक्स बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके चुटकियों में अपने महंगे बर्तन और ज्वेलरी को चमका सकते हैं और वो भी बिना इसे नुकसान पहुंचाए।
पीतल के बर्तनों के लिए सफाई हैक्स (For Brass Utensils Cleaning Hack)
1.नींबू और पानी विधि
नींबू का रस और नमक बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट बना लें।पेस्ट को पीतल के बर्तनों पर लगाएं और कुछ मिनट तक लगा रहने दें। सतह को धीरे से साफ़ करने के लिए मुलायम कपड़े या मुलायम ब्रिसल वाले ब्रश का उपयोग करें।पानी से धोकर साफ कपड़े से अच्छी तरह सुखा लें। आपका बर्तन बिल्कुल नए जैसा चमकने लगेगा।
2.सिरका और नमक विधि
पेस्ट बनाने के लिए सिरके और नमक को बराबर मात्रा में मिलाएं। पेस्ट को पीतल पर लगाएं और इसे कुछ मिनट तक लगा रहने दें। किसी मुलायम कपड़े या ब्रश से सतह को धीरे से साफ़ करें।पानी से धोकर अच्छी तरह सुखा लें।
3.इमली और नमक विधि:
इमली और नमक का उपयोग कर पेस्ट बना लें। इसे पीतल पर लगाएं और धीरे से रगड़ें। पानी से धोकर साफ कपड़े से सुखा लें।
बेकिंग सोडा और पानी विधि
बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को पीतल के बर्तन पर अच्छी तरह लगा दें। इसे धीरे-धीरे मुलायम ब्रश से रगड़े। देखेंगे कि आपका पीतल का बर्तन चमकने लगा है।
चांदी के बर्तन की सफाई विधि
बेकिंग सोडा और एल्युमिनियम फॉयल विधि
एक कंटेनर में एल्युमीनियम के फाइल की छोटे-छोटे बॉल बनाकर डालें। फिर में पानी भरें और 1-2 चम्मच बेकिंग पाउडर डालें। इसे गर्म करें जब उबाल आए तो चांदी के बर्तन या ज्वेलरी को डाल दें। फिर 2 मिनट बाद आंच बंद करके उसे छोड़ दें। थोड़ी देर बाद देखेंगे कि चांदी एकदम चमक उठा है। मुलामय कपड़े से पोंछकर अच्छी तरह सुखा लें।
टूथपेस्ट विधि
एक मुलायम कपड़े पर थोड़ी मात्रा में टूथपेस्ट (गैर-जेल प्रकार) लगाएं।चांदी पर दाग वाले क्षेत्रों को धीरे से रगड़ें।पानी से धोकर अच्छी तरह सुखा लें।
नींबू और नमक विधि
नींबू का रस और नमक मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे चांदी पर लगाएं और दाग वाले क्षेत्रों को धीरे से रगड़ें। पानी से धोकर सुखा लें। याद रखें कि चांदी के बर्तन हो या फिर पीतल के इसे सूखाना जरूरी होता है, नहीं तो फिर से उसपर दाग-धब्बे लग जाएंगे।
और पढ़ें:
जाती सर्दी में चुनें Naagin के 10 पार्टी वियर सूट, नागमणि सी चमकेंगी!
सूरज की ओर ही क्यों रहता है सूरजमुखी का मुंह, जानें Sunflower Fact