
Honey Side Effects On Face: मेरी एक दोस्त ने बताया था कि वो हर दूसरे दिन चेहरे पर शहद लगाती है, जिससे उसका चेहरा हमेशा सॉफ्ट और ग्लोइंग रहता है। उसकी बात सुनकर मैंने भी शहद लगाना शुरू किया, लेकिन इसका उल्टा असर हुआ। चेहरे पर रेड पैचेज आ गए और समझ ही नहीं आया कि ऐसा क्यों हुआ। यह कहानी राधिका (बदला हुआ नाम) की है। अक्सर हम दूसरों की बातों पर भरोसा कर किसी भी चीज़ को चेहरे पर लगा लेते हैं, लेकिन हर स्किन का अपना नेचर होता है। कोई चीज उस पर सूट करेगी या नहीं, यह समझना जरूरी होता है।
शहद कई लोगों के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन कुछ के लिए यह बिल्कुल भी सही नहीं होता। इस आर्टिकल में हम इसी बारे में बात करेंगे। सबसे पहले जानते हैं शहद लगाने के फायदे।
इसे भी पढ़ें:Toner: त्वचा के लिए जरूरी होता है टोनर, स्किन टाइप के हिसाब से करें सलेक्शन
सबसे पहले फेस को अच्छी तरह साफ कर लें। फिर अच्छी क्वालिटी की शहद लेकर आप उसे चेहरे पर लगाएं। 5-10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो दें। आप शहद को कई दूसरे इंग्रेडिएंट्स के साथ मिलाकर फेसपैक भी बना सकते हैं।
कुछ लोगों को शहद से एलर्जी हो सकती है। अगर वो उसे लगाते हैं तो स्किन पर जलन, रैशेज या फिर खुजली हो सकती है।
अगर शहद को ठीक से साफ नहीं करते हैं, तो यह पोर्स में जमा होकर इंफेक्शन पैदा कर सकता है।
शहद की चिपचिपी प्रकृति धूल और गंदगी को आकर्षित कर सकती है, अगर आप इसे ज्यादा देर तक लगाकर रखें। इसकी वजह से चेहरे पर पिंपल्स हो सकते हैं।
ड्राई स्किन वाले लोग चेहरे पर शहद लगा सकते हैं, बशर्ते उनकी स्किन सेंसिटिव न हो। शहद त्वचा को नेचुरल नमी प्रदान करता है और इसके रेगुलर यूज से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है। सेंसिटिव होने पर पैच टेस्ट करके ही इसका यूज करें।
अगर आपकी ऑयली और सेंसिटिव है तो शहद लगाने से रेडनेस, खुजली हो सकती है। खासकर अगर शहद प्योर न हो या उसमें पराग मिला हो।अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो शहद आपकी स्किन पर भारी लग सकता है और पोर क्लॉग कर सकता है, जिससे ब्रेकआउट हो सकते हैं। आपकी स्किन डल और चिपचिपी भी हो सकती है।
और पढ़ें:चिया सीड्स और सब्जा सीड्स नहीं होते हैं एक, जानिए न्यूट्रीशनल वैल्यू में है कितना अंतर?
मिक्स स्किन वाले कुछ सावधानी रखकर शहद लगा सकते हैं। यह ड्राई एरियाज को मॉइश्चर देता है और ऑयली हिस्सों पर बैक्टीरिया कंट्रोल करता है, जिससे स्किन बैलेंस में रहती है।शहद में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो ऑयली एरिया में पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं। बिना ऑयली बनाए हाइड्रेशन देता है, जिससे दोनों टाइप की स्किन को फायदा होता है। अगर आपकी टी-जोन बहुत ज्यादा ऑयली है तो शहद की पतली परत ही लगाएं।