Sharara Suit for Raksha Bandhan: राखी पर दिखाएं राजस्थानी रुबाब, गोटा पट्टी शरारा देंगे गजब ठाठ

Published : Jul 22, 2025, 11:07 PM IST
Gota Patti Sharara Salwar Suit Designs budget options

सार

Sharara Suit Designs for Raksha bandhan 2025: गोटा पट्टी सूट हमेशा रीगल और रॉयल वाइब देते हैं। साथ ही राखी की फैमिली फोटोज में ये लुक क्लासी और स्टैंडर्ड लगेगा। यहां देखें बेस्ट डिजाइंस ऑप्शन।

राखी का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते में प्यार और सम्मान का दिन होता है। इस दिन हर बहन चाहती है कि उसका लुक ट्रेडिशनल, ग्रेसफुल और फेस्टिव फ्रेंडली लगे। अगर आप भी इस राखी पर कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा दे, तो गोटा पट्टी शरारा सूट सेट परफेक्ट चॉइस रहेगा। राजस्थानी गोटा पट्टी का ठाठ और शरारा की फ्लोई ब्यूटी आपको क्लासी रॉयल टच देगी।

गोटा पट्टी वर्क राजस्थान की खास एंब्रॉयडरी है जिसमें गोल्डन और सिल्वर गोटा से इंट्रीकेट डिजाइंस बनाई जाती हैं। इसे पहनने पर ट्रेडिशनल के साथ रिच लुक आता है। जब गोटा पट्टी वर्क शरारा सूट के साथ जुड़ता है, तो इसका एथनिक चार्म और भी बढ़ जाता है। शरारा की घेरदार पैंट और कुर्ता का कॉम्बिनेशन फेस्टिव मौकों के लिए परफेक्ट रहता है।

हल्का गुलाबी गोटा पट्टी शरारा सूट 

सॉफ्ट पिंक रंग पर गोल्डन गोटा पट्टी का काम बहुत ही नाज़ुक और रॉयल लगता है। इसके साथ पिंक या गोल्डन दुपट्टा पहनें। यह लुक राखी जैसे त्योहार के लिए सबसे ग्रेसफुल रहेगा।

और पढ़ें - 500 में खरीदें लाइटवेट क्रेप सूट, आसानी से धुलेंगे और जल्दी सूखेंगे

पीला गोटा पट्टी शरारा सूट 

पीले रंग पर सिल्वर या गोल्डन गोटा पट्टी एंब्रायडरी बहुत खिलकर आती है। यह डिजाइन चेहरे पर फ्रेशनेस लाएगा और राखी पर कमाल की फेस्टिव वाइब देगा।

लाल गोटा पट्टी शरारा सूट

लाल रंग पारंपरिक होने के साथ-साथ बहुत रॉयल भी दिखता है। इस पर गोल्डन गोटा पट्टी का भारी काम हो तो यह राखी के लिए परफेक्ट रहेगा। इसके साथ गोल्ड झुमके पहनें।

और पढ़ें -  No सिंपल! चुनें 10 फैशनेबल Necklines, महंगा सूट ना करें बर्बाद

गहरे हरे रंग का गोटा पट्टी शरारा सूट 

एमराल्ड ग्रीन कलर का शरारा सूट गोल्डन गोटा पट्टी वर्क के साथ बेहद एलिगेंट और क्लासी लगता है। यह रंग फोटो में भी बहुत सुंदर आता है।

सफेद गोटा पट्टी शरारा सूट 

सफेद ऑर्गेंजा या जॉर्जेट फैब्रिक पर हल्का गोल्डन गोटा पट्टी वर्क बहुत रॉयल और ग्रेसफुल लगता है। यह लुक राखी के दिन आपको सबसे अलग और क्लासी दिखाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कफ्तान सूट की लेटेस्ट डिजाइन: ऑफिस हो या शादी पाएं गॉर्जियस लुक
ठंड में हाथों को मिलेगा फुल कवरेज, पहनें ऐसे 6 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइंस