
Tips to Wash Puffer Jacket: सर्दियों में डाउन फेदर जैकेट (Down Feather Jacket) सबसे आरामदायक और फैशनेबल विंटर वियर है, लेकिन इसे साफ करना टेंशन से भरा होता है। ड्राई क्लीन का खर्च, खराब होने का डर और फेदर बैठ जाने की समस्या, इन सबकी वजह से लोग जैकेट को धोने से कतराते हैं। अच्छी बात ये है कि कुछ आसान हैक्स अपनाकर आप डाउन फेदर जैकेट को घर पर ही आसानी और सही तरीके से साफ कर सकते हैं, वो भी बिना उसकी गर्माहट और शेप को खराब किए।
जैकेट धोने से पहले उसका लेबल जरूर पढ़ें। अगर “Machine Wash Allowed” लिखा है, तो आप वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिप, बटन और वेल्क्रो को बंद कर दें ताकि फैब्रिक खराब न हो। बहुत ज्यादा गंदे हिस्सों पर हल्का डिटर्जेंट लगाकर 10 मिनट छोड़ दें।
इसे भी पढ़ें- Puffer Jacket vs Woolen Coat: कौन देता है ज्यादा गर्माहट?
अगर मशीन में धो रहे हैं, तो Gentle या Delicate Mode चुनें। ठंडा पानी यूज करें और जैकेट के साथ 2-3 टेनिस बॉल डाल दें। इससे फेदर आपस में चिपकेंगे नहीं। स्पिन स्पीड कम रखें।
इसे भी पढ़ें- विंटर वियर से हटाएं बदबू, 3 नई ट्रिक्स से बिना धोए करें साफ