Cleaning Tips: बाथरूम की बदबू कैसे दूर करें? जानिए 5 आसान घरेलू नुस्खे

Published : May 07, 2025, 12:33 PM IST
Tips to eliminate bathroom smell permanently

सार

Toilet Cleaning Hacks: बाथरूम की बदबू दूर करने के आसान और प्राकृतिक उपाय जानें। जानें आसान घरेलू उपाय जो टाइल्स को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।

Bathroom Cleaning Tips: हम घर को तो साफ-सुथरा रखते हैं। समय-समय पर सफाई भी करते रहते हैं लेकिन जब बात बाथरूम की आती है तो इतना ध्यान नहीं देते। जिस वजह ये गंदा रह जाता है और इससे बदबू आने लगती है। कई बार लोग बाज़ार के केमिकल वाले लिक्विड इस्तेमाल करते हैं। ये बाथरूम साफ तो कर देते हैं लेकिन टाइल्स को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में जानें बिना कैमिकल इस्तेमाल के बाथरूम साफ करने का आसान तरीके।

बाथरूम साफ करने का आसान करीका

1.बेकिंग सोड से बाथरूम करें साफ

बेकिंग सोडा बाथरूम की बदबू दूर करने में मदद करता है। एक कटोरी में बेकिंग सोडा डालकर बाथरूम की खिड़की के पास रखें। हफ्ते में एक बार सोडा बदलें। इससे बदबू बेकिंग सोडा सोख लेगा।

2.नींबू की मदद से टॉयलेट की सफाई

नींबू की खट्टी खुशबू बाथरूम की बदबू दूर भगाती है। नींबू का रस पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें और बाथरूम की दीवारों पर छिड़कें। इससे बदबू चली जाएगी।

3.पुदीना या लौंग भी आएगा काम

पुदीना का इस्तेमाल केवल खाने में नहीं किया जाता है। बाथरूम की बदबू दूर करने में इसकी यूज किया जा सकता है। आप पुदीने के पत्ते या लौंग का पाउडर एक कटोरी में रखें। ये खुशबू तो फैलाएंगे ही, छोटे-मोटे कीड़े-मकोड़ों को भी दूर रखेंगे।

4.संतरे के छिलकों का इस्तेमाल

सूखे संतरे से बचपन में हर कोई खेलता था लेकिन ये बाथरूम की बदबू दूर करने की सबसे आसान हैक्स है। आप संतरे के छिलकों को एक जालीदार बैग में डालकर बाथरूम में टांग दें। ये नेचुरल खुशबू देंगे। साथ ही बाथरूम में ताजगी का एहसास भी होगा। 

5.टी बैग्स करेंगे काम आसान

इस्तेमाल किए हुए टी बैग्स सुखाकर, थोड़े से तेल के साथ कांच की बोतल में रखें। चाय की नेचुरल खुशबू बाथरूम के बैक्टीरिया की बदबू कम करेगी। आप भी टी बैग्स फेंक देते हैं तो अब इस हैक्स को जरूर अपनाएं। 

PREV

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी