Sindoor फैलने से लुक नहीं खराब होगा ! बस अपनाएं 6 Fashion Hacks

Published : May 07, 2025, 11:51 AM IST
sindoor fashion hacks for women

सार

Dry Sindoor Application Hacks: सिंदूर लगाने का सही तरीका जानें और सूखा सिंदूर लगाने के आसान मेकअप हेक्स के साथ अपने लुक को निखारें। जानें टिप्स

How to wear Sindoor Perfectly: महिलाओं का श्रृंगार और फैशन बिना सिंदूर (Sindoor) अधूरा है। ये चेहरे का नूर बढ़ाने के साथ लुक भी इंहेंस करती है। हालांकि, कई बार सिंदूर लगाते वक्त बहुत सी गलतियां हो जाती हैं, जिस वजह से सिंदूर खराब हो जाता है। ऐसे में आज जानेंगे, सूखा सिंदूर लगाते वक्त किन बातों का ध्यान रखें और कौन सी हेक्स (Sindoor Makeup Easy Hacks) आपका काम बिल्कुल आसान कर सकती हैं।

सिंदूर लगाने का सही तरीका ( Right Way to Keeping Sindoor)

1) ज्यादातर महिलाएं ड्राई सिंदूर (Dry Sindoor) लगाना पसंद करती हैं। इसके लिए आप सिंदूर लगाने से पहले मांग में थोड़ा सा पेट्रोलियम जैली या एलोवेरा जेल लगाएं। इससे सिंदूर अच्छे से चिपकेगा और फैलेगा नहीं।

2) चेहरे को वाइब्रेंट बनाना चाहती हैं तो हमेशा ड्राई सिंदूर का इस्तेमाल करना चाहिए। ये बेस सेट करता है। साथ ही जब भी इसे अप्लाई करें, हाथ की बजाय आईशैडो या लिप ब्रश जैसे पतले ब्रश का इस्तेमाल करें।

3) ब्रश से सिंदूर लगाने के बाद डैपिंग की बारी आती है। अब थोड़ा सा सिंदूर उंगली पर लें, फालतू पाउडर हटा दें और धीरे-धीरे मांग में थपथपा कर लगाएं।

4) सिंदूर लगाने के बाद अब बारी है इसे सेट करने करने की। तो मेकअप की तरह सिंदूर सेट करना है को मेअकप सेटिंग स्प्रे (Makeup Setting Spray) का यूज करें। ऐसा करने से सिंदूर ज्यादा देर तक टिका रहेगा और ये लुक खराब नहीं करेगा।

5) अगर लग रहा है, सिंदूर ज्यादा हो गया है तो टिश्यू पेपर का यूज बिल्कुल मत करें। इसकी बजाय ब्रश या उंगली में सिंदूर लेने के बाद हल्के से थपथपाकर एक्स्ट्रा सिंदबर हटा दें ताकि ये चेहरे या बालों पर ना गिरे।

6) यदि आप ड्राई सिंदूर नहीं लगा पाती हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इसकी बजाय आप पाउडर सिंदूर में थोड़ा पानी या एलोवेरा जेल मिलाकर हल्का पेस्ट बना लें। इससे लगाना आसान हो जाता है।

PREV

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी