Eco Friendly Ganesha बनाने के 7 सिंपल स्टेप, मिट्टी ही नहीं आटा और मैदा से भी बनाएं मूर्ति

how to make eco friendly ganesha at home: गणेश चतुर्थी पर आप कुछ नया करना चाहते हैं तो बाहर से मूर्ति लाने के बजाए घर पर ही गणेश भगवान की इको फ्रेंडली मूर्ति बनाएं। जानें इको फ्रेंडली मूर्ति बनाने के कुछ आसान टिप्स।

गणेश चतुर्थी त्योहार की धूम पूरे दस दिनों तक सारे भारत में सुनाई देती है। गणेश चतुर्थी पर भगवान को स्थापित करने के लिए घरों में कई तरह की तैयारियां करनी होती हैं, जैसे हर रोज की पूजा पाठ और भोग प्रसाद की तैयारियों से लेकर डेकोरेशन तक का सभी का ख्याल अच्छे से रखना होता है। गणेश चतुर्थी के त्योहार पर बाजार डेकोरेशन के खूबसूरत सामान और गणेश भगवान की मूर्तियों से सज जाता है। ऐसे में आपको पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और पूजा के लिए इको फ्रेंडली मूर्तियां ही चुननी चाहिए। इस गणेश चतुर्थी पर आप कुछ नया करना चाहते हैं तो बाहर से मूर्ति लाने के बजाए घर पर ही गणेश भगवान की इको फ्रेंडली मूर्ति बनाएं। खुद के हाथों से बनी मूर्ति आपको बहुत अच्छी लगेगी। जानें कुछ आसान टिप्स जिनसे आप घर में इको फ्रेंडली मूर्ति बना सकते हैं।

आटे या मैदे को ऐसे करें तैयार

Latest Videos

आटा या मैदे में आप आरारोट मिक्‍स कर लें और इसमें अपने पसंंदीदा रंग मिक्‍स कर लें। अब इस आटे को आप विनेगर मिले पानी से गूथ लें। इससे न तो आटा खराब होगा न चीटिंया आएंगी। इस आटे में आप हल्‍दी या खाने वाला रंग मिलाएं। इससे कलरफुल गणपति आप बना सकेंगें।

मिट्टी ऐसे करें तैयार

अगर आप मिट्टी से गणपति बनाना चाहते हैं तो मिट्टी को महीन छलनी से दो बार छान लें और इसमें थोड़ा सा बालू मिला लें। एक कटोरी मिट्टी में आप तीन चम्‍मच बालू मिला लें। इसे अच्‍छे से गूंथ लें। बालू मिक्‍स करने से मिट्टी बंधी रहेगी। आप चाहे तो बच्‍चों के खेलने वाले क्‍ले का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

कैसे बनाएं इको फ्रेंडली गणपति?

और पढ़ें-  गणेश चतुर्थी पर पहनें संस्कारी गोपी बहू जैसी 10 रॉयल साड़ियां

नीता अंबानी पीती हैं दुनिया का सबसे महंगा पानी? 49 लाख रुपये के गोल्ड वॉटर का जानें सच

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना