how to make eco friendly ganesha at home: गणेश चतुर्थी पर आप कुछ नया करना चाहते हैं तो बाहर से मूर्ति लाने के बजाए घर पर ही गणेश भगवान की इको फ्रेंडली मूर्ति बनाएं। जानें इको फ्रेंडली मूर्ति बनाने के कुछ आसान टिप्स।
गणेश चतुर्थी त्योहार की धूम पूरे दस दिनों तक सारे भारत में सुनाई देती है। गणेश चतुर्थी पर भगवान को स्थापित करने के लिए घरों में कई तरह की तैयारियां करनी होती हैं, जैसे हर रोज की पूजा पाठ और भोग प्रसाद की तैयारियों से लेकर डेकोरेशन तक का सभी का ख्याल अच्छे से रखना होता है। गणेश चतुर्थी के त्योहार पर बाजार डेकोरेशन के खूबसूरत सामान और गणेश भगवान की मूर्तियों से सज जाता है। ऐसे में आपको पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और पूजा के लिए इको फ्रेंडली मूर्तियां ही चुननी चाहिए। इस गणेश चतुर्थी पर आप कुछ नया करना चाहते हैं तो बाहर से मूर्ति लाने के बजाए घर पर ही गणेश भगवान की इको फ्रेंडली मूर्ति बनाएं। खुद के हाथों से बनी मूर्ति आपको बहुत अच्छी लगेगी। जानें कुछ आसान टिप्स जिनसे आप घर में इको फ्रेंडली मूर्ति बना सकते हैं।
आटे या मैदे को ऐसे करें तैयार
आटा या मैदे में आप आरारोट मिक्स कर लें और इसमें अपने पसंंदीदा रंग मिक्स कर लें। अब इस आटे को आप विनेगर मिले पानी से गूथ लें। इससे न तो आटा खराब होगा न चीटिंया आएंगी। इस आटे में आप हल्दी या खाने वाला रंग मिलाएं। इससे कलरफुल गणपति आप बना सकेंगें।
मिट्टी ऐसे करें तैयार
अगर आप मिट्टी से गणपति बनाना चाहते हैं तो मिट्टी को महीन छलनी से दो बार छान लें और इसमें थोड़ा सा बालू मिला लें। एक कटोरी मिट्टी में आप तीन चम्मच बालू मिला लें। इसे अच्छे से गूंथ लें। बालू मिक्स करने से मिट्टी बंधी रहेगी। आप चाहे तो बच्चों के खेलने वाले क्ले का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे बनाएं इको फ्रेंडली गणपति?
और पढ़ें- गणेश चतुर्थी पर पहनें संस्कारी गोपी बहू जैसी 10 रॉयल साड़ियां
नीता अंबानी पीती हैं दुनिया का सबसे महंगा पानी? 49 लाख रुपये के गोल्ड वॉटर का जानें सच