टूटते और ग्रे हो रहे बालों से हैं परेशान, तो अंडे के सफेद हिस्से का ऐसे करें इस्तेमाल, काले और घने हो जाएंगे केश

लाइफस्टाइल डेस्क. आज के वक्त में ज्यादातर लोग टूटते और वक्त से पहले सफेद हो रहे बालों से परेशान है। गलत खानपान और प्रदूषण की वजह से ऐसा हो रहा है। अंडे के सफेद भाग के इस्तेमाल से बालों को काला और घना किया जा सकता है। 

Nitu Kumari | Published : Feb 18, 2023 2:27 AM IST
15

लंबे, घने और काले बालों की चाहत हम सबकी होती है। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी ऐसा मुमकिन नहीं होता है। लेकिन अगर आप अपने हेयर केयर में अंडे को शामिल करती हैं तो बालों की हर समस्या से मुक्ति मिल सकती है।
 

25

सबसे पहले अपने बालों का टेक्सचर पहचानना जरूरी है। अगर बाल नॉर्मल है तो फिर अंडे के सफेद और पीले भाग दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर बाल ऑयली हैं तो फिर सफेद भाग का इस्तेमाल करें। अंडे के पीले भाग में फैट पाया जाता है जो बालों को मॉइश्चराइज करता है। जबकि सफेद भाग में प्रोटीन और बैक्टीरियल गुण होते हैं। जो स्कैल्प को साफ करता है। बालों को मजबूत और घना बनाता है।

35

कैसे करें इस्तेमाल
स्टेप-1
अंडे को कुछ चीजों के साथ मिलाकर लगाने पर परिणाम और बेहतर मिलते हैं। घने बाल करने के लिए एक अंडा लें। 2 चम्मच दही और 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाए। फिर इसे अच्छी तरह मिला लें।अब इस मास्क को अपने स्कैल्प पर लगाएं और बालों को सूखने के लिए छोड़ दें। 15 -30 मिनट तक इसे छोड़े दें। फिर इसे शैंपू के साथ धो लें। हफ्ते में दो बार इसे करने से बाल घने हो जाते हैं।
 

45

स्टेप-2
बालों को काला करने के लिए 2 अंडे के सफेद भाग को एक कप मेहंदी में मिलाएं।एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच कॉफी मिलाएं।  अच्छी तरह इसे फेंट लें। 15 मिनट तक इसे सेट होने के लिए छोड़ दें। इसके बाद पेस्ट को बालों में लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें। इससे बाल काले, घने और मुलायम होंगे।

55

स्टेप-3
नए बाल उगाने के लिए एक अंडा में एलोवेरा जेल और बादाम तेल को अच्छे से मिलाएं। फिर इसे बालों पर लगाकर छोड़ दें। सूखने पर बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। इससे बाल लंबे होने लगेंगे और नए बाल आने शुरू हो जाएंगे।

और पढ़ें:

 हार्ट ही नहीं...दांतों को भी इन 5 तरीकों से तनाव पहुंचाता है नुकसान, ऐसे रखें ख्याल

मृणाल ठाकुर जैसा स्लिम फिगर पाना है तो करें एनिमल फ्लो वर्कआउट, आदाकारा ने शेयर किया Video
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos