False Eyelashes: बारिश में भी नहीं निकलेंगी नकली पलकें, जानें लगाने के सिंपल तरीकें

Published : Jun 18, 2025, 01:30 PM IST
Simple tips to apply fake eyelashes

सार

Fake eyelashes: बारिश के मौसम में नकली आईलैश लगाने के लिए अपनाएं सही टिप्स। जानिए कैसे पलकों को क्लीन करें, ग्लू अप्लाई करें और आईलाइनर से सेट करें।

Tips to apply fake eyelashes: मेकअप अगर बेहतरीन ढंग से किया गया हो लेकिन एक जरा सी गलती पूरा मेकअप खराब करने के लिए काफी होती है। बारिश के मौसम में मेकअप का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। अगर आप घर में मेकअप कर रही हैं तो नकली पलकें या फिर आर्टिफिशियल आईलैश को ठीक से जरूर लगाएं वरना पलकें निकलने का खतरा बहुत बढ़ जाता है। आइए जानते हैं कैसे बारिश की मौसम से ठीक तरह से आर्टिफिशियल आईलैश को फिक्स किया जा सकता है। 

पलकों को करें अच्छी तरह क्लीन

आप आर्टिफिशियल पलकों को कभी भी गंदी पलकों पर न लगाएं। गंदी पलकों में नकली पलकें लगाएंगी तो उनके निकलने का खतरा अधिक बढ़ जाता है। नकली पलकों के साथ आने वाला ग्लू लैश के टॉप में लगाएं और असली पलकों की बराबरी में चिपका लें। जब पलके सेट हो जाएं तो आईमेकअप की शुरुआत करें।

मश्कारा से करें सेट

आप असली और नकली पलकों को सेट कर लें और फिर मश्कारा लगाकर पलकों की शाइन को बढ़ाएं। अब आप लिक्विड आईलाइनर लगाएं और लाइन को पतला लगाने के बजाय थोड़ा मोटा लगाएं। ऐसा करने से नकली और असली पलकों के बीच अंतर नहीं पता चलेगा। आपको बारिश के मौसम में खासतौर पर 

न खरीदें खराब शेप की आईलैश

मार्केट से जब भी आप आईलैश खरीदे कभी भी सस्ती आईलैश खरीदने की भूल न करें। अपनी नैचुरल आईलैश से मैच आईलैश ही खरीदें। ऐसा करने से आपकी आंखों का लुक नेचुरल दिखेगा और ओवरऑल मेकअप भी सुंदर दिखेगा। 

अपनी पलकों पर न लगाएं ग्लू

आपको कभी भी अपनी पलकों पर ग्लू नहीं लगाना है। अगर आप ऐसा करती हैं तो नकली आईलैशेज निकलने का खतरा बढ़ जाता है। हमेशा नकली आईलैश में ग्लू लगाकर पलकों के पास चिपकाए। ऐसा करने से पलकों की मजबूती बनी रहेगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी