वैलेंटाइन डे पर सिर्फ 5000 में गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये पांच जगह, एक बार जरूर करें विजिट

Published : Feb 02, 2023, 08:16 AM ISTUpdated : Feb 02, 2023, 08:17 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क : क्या आप भी वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर को कहीं दूर घुमाने लेकर जाना चाहते हैं, लेकिन बजट आड़े आ रहा है? तो हम आपको बताते हैं ₹5000 में घूमने के लिए बेस्ट जगह जहां आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जा सकते हैं...

PREV
15

बिनसर
अगर आप वाइल्ड लाइफ लवर है, तो क्यों न दिल्ली से महज 400 किलोमीटर दूर बिनसर पर अपने पार्टनर के साथ जाएं। यह शहर पर्यटकों के लिए एक शानदार जगह है। यहां तक का बस फेयर 1500 तक हो सकता है और रहने की लागत 2 हजार तक हो सकती है। 

25

वृंदावन 
वृंदावन को भगवान कृष्ण के जन्म स्थान के रूप में जाना जाता है। ये शहर राधा और कृष्ण के प्रेम को दर्शाता है। ऐसे में प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन पर यहां आना एक अच्छा विकल्प है। दिल्ली से वृंदावन की बसें आसानी से उपलब्ध है और टिकट की कीमत बहुत कम है। यहां रुकने के लिए 600-1000 रुपए प्रति दिन हो सकता है और पूरी ट्रिप 5 हजार में पूरी हो सकती है।

35

ताजमहल
वैलेंटाइन डे पर प्यार की निशानी ताजमहल का दौरा करने से बेहतर और क्या हो सकता है। यहां बस के माध्यम से आप दिल्ली या आसपास की जगह से आ सकते हैं और 5 हजार में रुकने से लेकर घूमना तक कर सकते हैं।

45

हम्पी
यदि आप बेंगलुरु और उसके आसपास कहीं भी हैं, तो हम्पी की यात्रा जरूर करें। बेंगलुरु से हम्पी की दूरी करीब 340 किलोमीटर है। यहां तक आप से 1000 रुपए में आ सकते हैं और एक आरामदायक जगह पर रहने के लिए आपको 1500 रुपए तक खर्च करना पड़ सकता है। 

55

कसोल
यह जगह दिल्ली से थोड़ी दूर है, लेकिन वैलेंटाइन डे पर इससे बेहतर जगह कोई और नहीं हो सकती है। बर्फ से घिरी पहाड़ी, एडवेंचर ट्रैकिंग ट्रेल्स पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है। दिल्ली से कसोल तक 800-1000 के बीच यात्रा का खर्च होगा और रहने, खाने के लिए 3-4 हजार रुपए तक खर्च आएगा।

ये भी पढ़ें-  शादीशुदा जिंदगी को बनाना है खुशहाल, तो पार्टनर से कभी ना रखें ये 5 उम्मीदें

Recommended Stories