
Flower Uses Diy Ideas: शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है। कुछ दिनों में शिवरात्रि भी आने वाली है। ऐसे में घर पर फूल तो आते ही हैं। ज्यादातर फूलों का इस्तेमाल हर कोई नहीं कर पाता। आखिर में ये मुरझाकर खराब हो जाते हैं। आप भी फूलों के मुराझाने पर इन्हें फेंक देते हैं तो अब ये आदत बदल दीजिए। आज हम आपके लिए कुछ आसान हैक्स लेकर आये हैं जहां फूल की हेल्प से आप बहुत कुछ बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं उन ट्रिक्स के बारे में।
ये भी पढ़ें- बढ़ रही किराए पर लड़कों की डिमांड ! इस देश की महिलाओं ने तोड़े रिकॉर्ड
गुलाब से लेकर गेंदा के फूलों की माला मच गई हैं तो कुछ नहीं करना है। इसे आप किसी भी पैन में रात पर रख दें। फिर सुबह एक कुकर में फूल के साथ कप पानी डालकर 3-4 मिनट पकाएं। ध्यान रहे कुकर में सीटी नहीं देनी है। अब फूल की पत्तियां फेंक सकते हैं। बाकि बचे पानी को किसी स्प्रे बोतल में भरकर उन जगहों पर छिड़कें, जहां से बदबू आती है। ये पानी गंदी से गंदी स्मेल अब्जॉर्व कर लेगा।
ये भी पढ़ें- लड़कों को क्यों भाती हैं चबी गर्ल्स? सर्वे में सामने आई ये दिलचस्प वजह
फूलों का इस्तेमाल पूजा के दौरान होता है। आप भी पत्तियों को फेंक देती हैं तो ऐसा करने की बजाय पहले सभी पत्तियों को कुछ देर धूप दिखा लें ताकि ये सूख जाएं। अब इसमें कपूर मिलाएं। फिर एक मिट्टी के दीये में इसे भरकर जला दें, और किसी चीज से ढक दें ताकि आग बुझ जाए लेकिन फ्लेम बनी रहे। ऐसा करने से मच्छर और कीड़ों को भगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Kadhi Recipe: मिनटों में बनाएं मटर की कढ़ी, ये है आसान रेसिपी