गर्मियों में इन 4 तरीकों से करें Pets Care, भूल कर भी ना करें ये काम

Published : Feb 13, 2025, 04:25 PM ISTUpdated : Feb 13, 2025, 04:36 PM IST
Pet Care Tips

सार

गर्मियों में पेट्स की सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए उन्हें ठंडा पानी, ठंडी तासीर वाले फल दें और तेज धूप से बचाएं। 

Pet Care Tips: धीरे-धीरे ठंड जा रही है और गर्मियों के दिन शुरू हो रहे हैं। ऐसे में सभी को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। मौसम बदलने का सेहत पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिलता है। खुद के साथ आपके घर में पल रहे पेट्स का भी गर्मियों में ध्यान रखना बहुत जरूरी है। गर्मियों में पेट्स (Pets Care) की सेहत भी बिगड़ सकती है। गर्मी के मौसम में लू, डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक (Heat stroke) जैसी समस्याएं पेट्स में भी आम हैं। गर्मियों शुरू होने के साथ आइए जानते हैं, कैसे पेट्स का ध्यान रखा जा सकता है...

1. पेट्स की डाइट पर दें ध्यान

गर्मियों के मौसम में अपने पेट्स की डाइट (Pets Diet) का खास ध्यान दें। इन्हें गर्मियों में ऐसे फल खिलाएं, जो ठंडी तासीर के हो। इससे इनके शरीर को ठंडक मिलेगी। आप इन्हें तरबूज, अंगूर, केला आदि खिला सकते हैं। हालांकि, पेट्स को इन्हें कितनी मात्रा में देना है, इसका भी ध्यान देना बहुत जरूरी है। इसकी सलाह आप डॉक्टर्स से ले सकते हैं। आपको बता दें कि जानवरों को मीठा देने से नुकसान होता है। वहीं, आप इन्हें चिकन या मटन जैसी चीजें भी गर्मियों में ना खिलाएं, ये गर्मी करती हैं। इनकी जगह पोर्क मीट, डक मीट खिला सकते हैं।

ये भी पढ़ें.. जीजा के दोस्त कॉपी करें Vicky Kaushal से 6 स्टाइल, छा जाएंगे महफिल में

2. पेट्स को नहलाएं जरूर

नहाकर गर्मी में सभी को ठंडक मिलती है, उसी तरह जानवरों को नियमित रूप से नहलाना जरूरी है, ताकि उन्हें भी राहत मिल सके। इससे न सिर्फ उनका शरीर ठंडा रहेगा बल्कि शरीर से गंदगी भी निकल जाएगी। साफ रहने से इनमें स्किन इंफेक्शन होने की गुंजाइश कम होगी।

3. पेट्स के Hydration का रखें ध्यान

गर्मी में जानवरों को ज्यादा प्यास लगती है। ऐसे में उनके लिए ताजा और साफ पानी की व्यवस्था रखें। समय-समय पर चेक भी करें कि आपके पालतू ने पानी पिया है या नहीं। या फिर उनके कटोरे का पानी कहीं गंदा तो नहीं हो गया है।

4. पेट्स को धूप से बचाएं

गर्मियों में पेट्स को घुमाने के समय का ध्यान रखना जरूरी है। उन्हें ज्यादातर धूप निकलने से पहले ही घूमा लें। वहीं, शाम को सूरज ढलने के बाद घुमाने ले जाएं। इससे वे हीट स्ट्रोक (Heat stroke) से बचेंगे।

ये भी पढ़ें....

सबसे लंबे Kiss वाली 5 Film, 92 साल पुरानी मूवी में था 4 Min का किस सीन

4 अफेयर, एक से शादी फिर तलाक, अब इस हाल में TV की संस्कारी बहू

 

PREV

Recommended Stories

किचन में बदबू की असली वजह है डस्टबिन, इन 4 तरीकों से 5 मिनट में गायब करें दुर्गंध
Gen Z गर्ल्स के लिए Winter Collection Outfits, इस सर्दी जमकर करें स्टाइल