पैरों का कालापन दूर करने का घरेलू नुस्खा

पैरों में जमी गंदगी और कालेपन को साफ करने के लिए महंगे पार्लर जाने की बजाय घर पर ही शैम्पू, इनो, टूथपेस्ट और नींबू से बने इस असरदार नुस्खे को आजमाएं। जानें कैसे पाएं साफ और गोरे पैर।

दिन भर मोजा पहन के रहें या जूता, पैरों में गंदगी, मैल और धूल तो जम ही जाते हैं, वहीं यदि खूले पैर चलें तो सूर्य की तेज किरण और धूप से पैर काले भी पड़ जाते हैं। बहुत से लोग पैरों में जम गंदगी और कालेपन को साफ करवाने के लिए पार्लर जाते हैं, लेकिन पार्लर में पैरों की गंदगी और टैनिंग दूर करने के लिए पार्लर वाले 500 से 1000 भर से ज्यादा पैसे चार्ज करते हैं, ऐसे में यदि आप भी अपने पैरों में जमी गंदगी और कालेपन से परेशान हैं, लेकिन पार्लर में इतना पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक जबरदस्त घरेलू नुस्खा बताएंगे, जिससे आप भी घरपर पार्लर जैसा डी-टैन कर सकते हैं। पैरों में जमी मैल और धूप से हुए कालेपन को साफ करने के लिए शैम्पू, इनो, टूथपेस्ट और नींबू का इस्तेमाल कर इस विधि से करें पैरों की सफाई।

पैरों की सफाई के लिए आवश्यक सामग्री:

Latest Videos

इस विधि से करें पैरों की सफाई:

गुनगुने पानी में पैरों को डालें:

एक बाल्टी या टब में गुनगुना पानी लें और उसमें नमक, थोड़ा ईनो, नींबू का रस डालकर उसमें पैर डालें। इससे पैरों की त्वचा नरम हो जाएगी और मैल निकलना आसान हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Karva Chauth Special: बिछिया की इन डिजाइन को देख सभी बोलेंगे WOW

मिश्रण तैयार करें:

मिश्रण को पैरों पर लगाएं:

ब्रश से साफ करें:

पुराने टूथब्रश या फुट स्क्रबर की मदद से पैरों को अच्छी तरह से रगड़ें। इससे जमी हुई मैल और कालापन आसानी से साफ हो जाएगा।

साफ पानी से पैरों को धोकर साफ करें:

पैरों को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें और कपड़े से पोंछ लें।

मॉइस्चराइजर लगाएं:

इसे भी पढ़ें: फ्रिज में बर्फ क्यों जमती है? जानें कैसे रोकें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी