फलों के छिलके फेंकने की बजाय, उनसे घर पर ही पौधों के लिए ज़बरदस्त टॉनिक बनाएं! सूखा और लिक्विड, दोनों तरह के फर्टिलाइज़र बनाने की आसान विधि और इस्तेमाल का तरीका जानें। 3 दिन में ही दिखेगा असर!
अक्सर लोग फलों के छिलके को बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपतो पता है कि फलों का ये छिलका बेकार नहीं बल्कि बहुत काम का है और इसका इस्तेमाल आप खाद बनाकर पौधों के ग्रोथ के लिए कर सकते हैं। अगर आपके पौधे बढ़ नहीं रहे हैं या मुरझा रहे हैं, तो महंगे कैमिकल्स पर पैसे खर्च करने से बेहतर है एक बार आज़माएं "फलों के छिलकों से बना टॉनिक"। यह पूरी तरह प्राकृतिक, असरदार और फ्री है। 3 दिन में फर्क दिखना शुरू हो सकता है – पत्तियां हरी-भरी होंगी और नई कोपलें दिखेंगी। यहाँ विस्तार से बताया गया है कि आप फलों के छिलकों से दो तरह के फर्टिलाइज़र – सूखा और लिक्विड कैसे बना सकते हैं और कैसे व कब इस्तेमाल करना चाहिए।
1. सूखा फर्टिलाइजर (Dry Fruit Peel Fertilizer) कैसे बनाएं