महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट नहीं... घर के इन चार पौधों से बालों की समस्या हो जाएगी चुटकियों में दूर

ऐसा कौन होगा जो लंबे, घने, खूबसूरत बाल नहीं चाहता हो, लेकिन इसके लिए हजारों रुपए खर्च करने की जगह आप अपने घर के चार पौधों का इस्तेमाल बालों पर कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: आज के दौर में महिलाएं हो या पुरुष सबको बालों से संबंधी समस्या होती है। डैंड्रफ से लेकर बालों का झड़ना और असमय सफेद होना जैसी समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और इससे बचने के लिए लोग हजारों रुपए के हेयर केयर ट्रीटमेंट करवाते हैं। लेकिन अगर हम आपको कहें कि आपके घर पर लगे हुए चार पौधे आपके बालों से जुड़ी हर समस्या को दूर कर सकते हैं, तो आप भी कहेंगे वह कैसे? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इन चार पौधों का इस्तेमाल अपने बालों पर करके हेल्दी और घने बाल पा सकते हैं...

एलोवेरा

Latest Videos

एलोवेरा के गुणों से तो हम सभी वाकिफ है। यह स्किन और हेयर के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा है, तो आप इसका फ्रेश जेल निकालें और इसे बालों पर अप्लाई करें। इससे बाल सिल्की और शाइनी बनते हैं। इतना ही नहीं स्कैल्प पर एलोवेरा का इस्तेमाल करने से खुजली और जलन की समस्या नहीं होती है, जिससे डैंड्रफ से भी बचा जा सकता है।

गुड़हल का पौधा

जी हां, गुड़हल के पौधे की पत्तियां ही नहीं इसके फूल भी बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। यह हेयर ग्रोथ में मदद करते हैं। साथ ही हेयर को डैमेज होने से बचाते है और रिपेयर करते हैं, क्योंकि गुड़हल में फ्लेवोनोइड्स और अमीनो एसिड पाया जाता है, जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

रोजमेरी

रोजमेरी एक ऐसी हर्ब्स है जो न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि इसमें कई विटामिन और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। खासकर डैंड्रफ से बचने के लिए आप रोजमेरी का पेस्ट बालों पर लगा सकते हैं। इससे डैंड्रफ से बचा जा सकता है और यह बालों को कंडीशन भी करता है।

तुलसी

तुलसी एक ऐसा पौधा है जो लगभग हर घर में होता है। इसके औषधीय गुणों को तो हम जानते ही हैं। लेकिन यह तुलसी का पौधा आपके बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। ये स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को इंप्रूव करता है, जिससे बालों को मजबूती मिलती है और यह हेयर ग्रोथ में भी काफी मदद करता है।

और पढे़ं- 8 से 10 घंटे तक होठों पर टिकी रहेंगी लिपस्टिक, बस अपनाएं ये पांच हैक्स

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui