
अंबानी परिवार हमेशा सुर्खियों में रहता हैं। इन दिनों फैमिली अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारियों में लगी हुई है। घर की पहली महिला कोकिलाबेन अंबानी भी सेलिब्रेशन के पूरे मूड में हैं। 24 फरवरी 2024 को 90 साल की हो गईं कोकिलाबेन अंबानी को हाल ही में पूरे अंबानी परिवार के साथ भव्य उत्सव के लिए नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में रवाना होते हुए देखा गया। इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान कोकिलाबेन अंबानी की एथनिक साड़ी ने खींचा है। जो कि इतनी ज्यादा खूबसूरत थी कि इसने नीता अंबानी की हैंडवर्क स्टाइल वाली पटोला साड़ी की याद दिखा दी।
गुलाबी पटोला साड़ी में नजर आईं कोकिलाबेन अंबानी
अंबानी परिवार ने अपने परिवार के सबसे बड़े सदस्य को सुपर स्पेशल महसूस कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने जन्मदिन के जश्न के लिए कोकिलाबेन अंबानी ने गुलाबी रंग की पटोला-प्रिंटेड पैटर्न वाली साड़ी चुनी। इसके साथ उन्होंने ग्रेसफुली मैचिंग ब्लाउज पहना था। इस प्रिटी पिंक कलर में कोकिलाबेन अंबानी एकदम ट्रेडिशनल वाइब सेट करती नजर आई। ये साड़ी हैंकवर्क स्टाइल की थी, जिसे कोकिलाबेन अक्सर पहनना पसंद करती हैं।
कोकिलाबेन अंबानी के साथ उनके बच्चे, मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, नीना कोठारी, दीप्ति सलगांवकर और परिवार के अन्य सदस्य भी थे। कार्यक्रम स्थल पर कोकिलाबेन को गुलाब का गुलदस्ता देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
कोकिलाबेन अंबानी ने बेटों संग दिए खूब पोज
कोकिलाबेन अंबानी को इस दौरान श्रीनाथजी की एक पेंटिंग गिफ्ट मिली। जिसके साथ उन्होंने खुश होकर तस्वीरें भी खिंचवाई। अन्य तस्वीर में टीना अंबानी, दीप्ति और कृशा शाह भी साथ में नजर आईं। हालांकि जिस फोटो ने सभी का ध्यान खींचा वह थी कि कोकिलाबेन अपने बेटे, मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के साथ शानदार फोटो क्लिक कराती दिखीं।
और पढ़ें- पुरानी साड़ी को फेंकने की बजाय करें रीयूज, बनवाएं 7 यूनिक आउटफिट
भरी महफिल में दूर से चमकेंगी आप, टेलर ने बनवाएं 7 गोल्डन आउटफिट