पुराना लहंगा भी लगेगा खूब महंगा! 4 तरीके से शादी-ब्याह में पहनकर तो देखें

fashion Tips 4 ways to reuse old lehenga: आज हम आपको यहां कुछ ऐसी ही टिप्स बताने वाले हैं, इससे आप खूबसूरत भी दिखेंगी और आपका पुराना लहंगा भी नए स्टाइल में इस्तेमाल हो जाएगा।

शादी-ब्याह हो या फिर पार्टी, एथनिक थीम में लहंगा पहनना हर लड़की की पहली चॉइस होती है। इसीलिए तो फैमिली ओकेजन पर लड़कियां महंगे-महंगे लहंगे खरीदती हैं लेकिन ये फिर कभी इस्तेमाल में नहीं आते हैं। अगर आपके लहंगे का हाल भी कुछ ऐसा ही है तो इसके लिए आप लहंगे को री स्टाइल करने का नया तरीका आजमा सकते हैं। जी हां, आज हम आपको यहां कुछ ऐसी ही टिप्स बताने वाले हैं, इससे आप खूबसूरत भी दिखेंगी और आपका लहंगा भी नए स्टाइल में इस्तेमाल हो जाएगा।

लॉन्ग श्रग के साथ लहंगे को करें वियर

Latest Videos

लहंगे को नए स्टाइल में रीयूज करने के लिए आप इन दिनों ट्रेंड में चल रहा ऑप्शन अपना सकती हैं। आप ऊपर का ब्लाउज सिंपल वियर कर अपने दुपट्टे का श्रग या फिर फेब्रिक खरीदकर नया श्रग तैयार करा सकती हैं। इससे आपका लहंगा दोबारा इस्तेमाल हो जाएगा, साथ ही आपको शादी के लिए किसी और ड्रेस को खरीदकर पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

क्रेप स्कर्ट और साड़ी के साथ पहनें लहंगे का ब्लाउज

अगर आपका लहंगे का ब्लाउज हैवी है तो इसे आप सिल्क या फिर किसी नेट की साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन अगर लहंगे को मॉर्डन टच देना चाहती हैं तो ब्लाउज के साथ में क्रेप स्कर्ट पहनें। इससे भी आपका लुक सबसे हटकर और काफी यूनिक लगेगा।

लॉन्ग जैकेट के साथ पहनें लहंगा

आजकल लॉन्ग जैकेट का फैशन काफी चल रहा है। अगर आपके पुराना लहंगा रखा हुआ है तो इसे लॉन्ग जैकेट के साथ वियर करें। आप चाहे तो कलर कंट्रास्ट के हिसाब से भी इसे बनवा सकती हैं। इस तरीके का लुक काफी रॉयल लगता है और आजकल ट्रेंड में भी है। वरना आप लहंगे से मैचिंग कपड़ा खरीदकर भी इसे सिलवा सकती हैं।

शर्ट के साथ इसबार जरूर पहनें लहंगा

कई सारी लड़कियां होती हैं जिन्हें कूल इंडो-वेस्टर्न स्टाइल काफी पसंद होता है। अगर आपको भी ऐसे ही लुक पसंद हैं तो आप लहंगे को इसबार शर्ट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप साटन शर्ट वियर कर सकती हैं साथ ही बेस्ट से अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।

और पढ़ें-  नीता अंबानी से भी यूनिक है सास Kokilaben Ambani की चॉइस

पुरानी साड़ी को फेंकने की बजाय करें रीयूज, बनवाएं 7 तरह से आउटफिट

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़