एक जादू की झप्पी में छुपे हैं सेहत के कई राज, जानें गले लगा कर सोने के फायदे

लाइफस्टाइल डेस्क : वैलेंटाइन वीक के 6वें दिन हग डे मनाया जा रहा है। इस दिन लोग एक दूसरे को जादू की झप्पी देते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हग करना हमारी बॉडी के लिए भी बहुत फायदेमंद है। आइए आपको बताते हैं कैसे...

 

Deepali Virk | Published : Feb 12, 2023 4:07 AM IST

15

क्या कहती है रिसर्च 
हगिंग को लेकर रिसर्च भी की गई है। जिसमें पाया गया है कि गले लगाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है, क्योंकि जब किसी को गले लगाया जाता है शरीर का ऑक्सीटोसिन ब्लड में पहुंचता है और यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है। साथ ही इससे स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल भी कंट्रोल रहता है और इसे करने से लोग टेंशन फ्री हो जाते हैं।

25

स्ट्रेस दूर करें 
जब आप किसी को पूरे मन से गले लगाते हैं, तो आपका स्ट्रेस लेवल भी कम होता है और सामने वाले को भी तनाव से राहत मिलती है। ऐसे में टेंशन दूर करने के लिए जादू की झप्पी देना बहुत फायदेमंद है।

35

एनर्जी बढ़ाएं 
जो लोग एक दूसरे को हग करते हैं तो इससे एनर्जी बढ़ती है। किसी भी रिश्ते में नयापन बना रहे इसके लिए हग करना बहुत जरूरी है। इससे पार्टनर के बीच में विश्वास भी बढ़ता है।

45

गले लगा कर सोने के फायदे 
जो लोग एक दूसरे को हग करके सोते हैं उन्हें अच्छी नींद आती है और दिन भर की थकान भी दूर हो जाती है। एक रिसर्च के अनुसार चिपक कर या गले लगाकर सोने से सिरदर्द की समस्या नहीं होती है।

55

मजबूत करें मेटाबॉलिज्म 
एक रिसर्च के अनुसार गले लगाने से शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ता है। जब दो लोग एक दूसरे को गले लगाते हैं, तो सोलर प्लेक्सस चक्र पर असर पड़ता है जिससे थाइमस ग्लैंड एक्टिव होता है और ये हमें बीमारियों से लड़ने में मदद करता है और हमारे मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है।

ये भी पढ़ें- हग डे पर पार्टनर साथ नहीं तो इन प्यारे मैसेज, फोटो और कोट्स के जरिए उन्हें करें विश

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos