Dupatta Style Hacks: हैवी एंब्रायडरी दुपट्टा हैक, सिंपल आउटफिट संग कैसे स्टाइल करें?

Published : Dec 09, 2025, 01:15 PM IST
हैवी एंब्रायडरी दुपट्टा हैक

सार

Embroidered Dupatta Styling Ideas: हर बार पूरा हैवी सूट खरीदने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ पुराने हैवी दुपट्टा को यूज करके नया लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। जानें कैसे किसी भी बेसिक आउटफिट को 5 मिनट में फेस्टिव बनाया जा सकता है।

हैवी एंब्रायडरी दुपट्टा किसी भी सिंपल आउटफिट को तुरंत फेस्टिव, रॉयल और ग्लैमरस बना देता है। इसलिए आजकल लड़कियां और महिलाएं अपने वॉर्डरोब में ऐसे 1–2 दुपट्टे जरूर रखती हैं, जिन्हें पहनकर सिंपल कुर्ती, सूट, साड़ी या लहंगा के साथ कैरी कर शादी-फंक्शन वाला फेस्टिव लुक दे सके। यहां देखें आसान और ट्रेंडी हैक्स, जिनसे आप अपने हैवी दुपट्टे को और भी ग्रेसफुल तरीके से कैरी कर सकती हैं।

वन-शोल्डर ड्रेप देगा सिंपल आउटफिट को इंस्टेंट ग्लैम

सबसे सिंपल है कि दुपट्टे को सिर्फ एक कंधे पर फैला लें। इससे आपके हैवी दुपट्टे की एंब्रायडरी पूरी तरह दिखाई देती है। सिंपल सूट और स्टेटमेंट दुपट्टा परफेक्ट फंक्शन-रेडी लुक देता है। ये हर किसी पर सूट करेगा चाहे कुर्ती-प्लाजो, स्ट्रेट सूट या सॉलिड अनारकली। इसे एकबार जरूर ट्राय करें।

और पढ़ें -  Lotus Mehendi: बन्नो की सहेली लगवाएं सुंदर लोटस मेहंदी की 6 डिजाइंस

बेल्ट के साथ दुपट्टा देगा मॉडर्न ग्रेस

सिंपल ड्रेस या कुर्ती पर मैचिंग बेल्ट लगाएं। हैवी दुपट्टे को फ्रंट में सीधा रखें और बेल्ट के अंदर टक कर दें। यह स्टाइल आपकी कमर को डिफाइन करता है और लुक को फेस्टिव बनाता है। इसे स्कर्ट-टॉप, अनारकली और शरारा सेट के साथ पेयर करके अपने लुक को ग्लैमस बनाएं। ये आपके लुक पर खूब सूट करेगा।

रॉयल और स्टाइलिश फ्री-फ्लो लुक 

दुपट्टे को बिना पिन के दोनों कंधों पर हल्का-हल्का डालें। यह लुक बहुत रॉयल लगता है और तस्वीरों में खासतौर पर खूबसूरत दिखता है। अगर दुपट्टा बहुत हैवी है तो सिर्फ एक शोल्डर पर रखें। इसे दुपट्टा स्टाइल को आप सॉलिड गाउन, सिंपल सलवार सूट और स्लीवलेस कुर्ती पर स्टाइल कर सकती हैं।

फ्रंट-पल्लू स्टाइल दुपट्टा करेगा एंब्रायडरी पर फोकस

सिंपल हैक की बात करें तो दुपट्टे का पल्लू आगे की तरफ फैलाकर पिन लगा दें। यह तरीका दुपट्टे के भारी बॉर्डर और वर्क को खूबसूरती से दिखाता है। इस हैक से आप कम मेहनत में ज्यादा ग्लैमर पा सकती हैं। लहंगा-स्कर्ट और कुर्ती-सूट पर जब आप इसे कैरी करेंगी तो ये खूब सूट करेगा।

और पढ़ें -  ऊनी स्वेटर+जैकेट की लेटेस्ट डिजाइंस, चुनें 8 अपडेट वूलन वियर

इंडो-वेस्टर्न टक-इन स्टाइल दुपट्टा

दुपट्टे को सामने से कमर में हल्का-सा टक करें। बाकी हिस्सा शॉल की तरह ओढ़कर इसे कंप्लीट करें। यह एकदम मॉडर्न और पिंटरेस्ट-स्टाइल लुक देता है। आप इसे पैंट-कुर्ती, वेस्टर्न गाउन और फ्यूजन आउटफिट्स के साथ वियर करें।

हाफ साड़ी ड्रैपिंग दुपट्टा लुक बनेगा वेडिंग रेडी

दुपट्टे को साड़ी के पल्लू जैसे ड्रेप करें। सिंपल कुर्ती और स्कर्ट के साथ यह शानदार फेस्टिव अपियरेंस देता है। इससे हैवी दुपट्टे का वर्क पूरी तरह उभरकर आता है। इस तरह की ड्रैपिंग को आप स्कर्ट-कुर्ती और पेपलम-स्कर्ट सेट के साथ ट्राय करें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

₹1000 की सिंपल साड़ी को दें 10K डिजाइनर लुक, ट्राई करें 7 Easy Hacks
Dupatta Styling: सूट के साथ 6 दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल, 2025 का रहा ट्रेंड