
लाइफस्टाइल डेस्क। आजकल सोफा हर घर में आम है। ये लिविंग रूम की शोभा बढ़ाने में कोई कमी नहीं रखता है। ये आपको कंफर्ट और शानदार लुक दोनों प्रदान करता है लेकिन अगर सही से सोफे का रखरखाव नहीं किया जाये तो सारी सुंदरता खराब चली जाती है। वहीं, दाग-धब्बे पड़ जायें तो ये और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। आप भी अक्सर सोफा ड्राई क्लीन के लिए हजारों खर्च करते हैं तो अब बंद कर दीजिए। दरअसल, हम आपके लिए बिल्कुल ईजी हैक्स लेकर आये हैं। जिनकी मदद से घर पर सोफा साफ किया जाता है।
घर पर साफ करना थोड़ा मेहनत वाला काम है लेकिन ये आपके पैसे बचा देगा। सबसे पहले सोफा को किसी सूखे कपड़े से साफ कर लें। फिर एक बाउल में ठंडा पानी ले लें। इसमें कोई भी साबुन और डिर्जेंट के इस्तेमाल की बजाय कोई भी माइल्ड शैंपू यूज करें। जब झाग बन जाएं तो थोड़ा सा नींबू डालें। अगर नींबू नहीं है तो विनेगर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। अगर सोफे का कपड़ा थोड़ा पतला या फिर सिंथेटिक वाला है तो स्पॉन्ज का इस्तेमाल करें। वहीं, कपड़ा थोड़ा टाइट है तो आप ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
ध्यान रहे, सोफा साफ करते वक्त हमें पानी का इस्तेमाल नहीं करना है। इसकी बजाय झाग का यूज करें। इससे सोफा में लगी मिट्टी और गंदगी बिल्कुल निकल जायेगी। इसके साथ ही अगर कहीं दाग लगे हैं तो उसके लिए आप ब्रश का यूज करें। झाग से साफ करने के बाद इसे धुलना नहीं है। बल्कि साफ पानी में एक नैपकिन भिगाएं और उससे सोफों को साफ करें। ऐसा आप दो से तीन बार करें ताकि सारा झाग साफ हो जाए। अगर इसे धूप में रख दें तो बहुत अच्छा रहेगा वरना पंखे चलाकर छोड़ दें। इसे सूखने में एक दिन लग जायेगा। ऐसे में किसी को भी सोफे पर बैठने न दें। बस इसके बाद सोफा बिल्कुल नया जैसा दिखेगा।
ये भी पढ़ें- टॉलियामोरी रिलेशनशिप: बेवफाई वाले रिश्ते का सच जान चौंक जाएंगे आप
ये भी पढ़ें- लिव-इन रिलेशनशिप में क्यों माता पिता की सहमति है जरूरी?