Hair thickening oil recipe: अब महंगे केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाय इस घरेलू हेयर ऑयल को आजमाएं और पाएं लंबी, घनी और मोटी चोटी। यहां जानें हेयर ऑयल की रेसिपी।
आजकल हर कोई चाहता है कि उसके बाल घने, मजबूत और शाइनी दिखें। महंगे शैम्पू और केमिकल वाले ट्रीटमेंट्स से बालों को तुरंत असर तो मिल सकता है, लेकिन लंबे समय तक उनका नुकसान ज्यादा होता है। अगर आप चाहती हैं कि आपकी चोटी मोटी और खूबसूरत दिखे, तो सबसे आसान और असरदार उपाय घर पर बना हुआ नेचुरल हेयर ऑयल है। यह न सिर्फ बालों को अंदर से पोषण देगा बल्कि उनकी ग्रोथ को भी दोगुना तेज करेगा। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक इफेक्टिव और बजट-फ्रेंडली ऑयल रेसिपी।
हफ्ते में 2–3 बार इस तेल को हल्का गुनगुना करके स्कैल्प पर लगाएं।
उंगलियों से 5–10 मिनट तक मसाज करें, ताकि ब्लड सर्कुलेशन बढ़े।
रातभर इसे लगा रहने दें और अगले दिन हल्के शैम्पू से बाल धो लें।
हेयर ग्रोथ ऑयल इनग्रेडिएंट के फायदे
मेथी – बाल झड़ने से रोकती है और हेयर ग्रोथ को बढ़ाती है।
करी पत्ते – समय से पहले सफेद होने से बचाते हैं और बालों को काला बनाते हैं।
आंवला – बालों को जड़ से मजबूत और शाइनी बनाता है।
नारियल तेल – डीप कंडीशनिंग करता है और स्कैल्प को हेल्दी रखता है।
रोजमेरी ऑयल – हेयर फॉल को कम करके नए बाल उगाने में मदद करता है।
कब दिखेगा हेयर ग्रोथ ऑयल का रिजल्ट?
अगर आप नियमित रूप से इस ऑयल का इस्तेमाल करें तो 4–6 हफ्तों में फर्क साफ दिखने लगेगा। आपकी चोटी न सिर्फ मोटी और घनी होगी, बल्कि बाल चमकदार और हेल्दी भी बनेंगे।