
How to Apply Blush: मेकअप (Makeup) में वैसे तो हर स्टेप (Makeup Steps) जरूरी होता है। अगर ये सही ना किया जाए तो लुक खराब होने के साथ चेहरे के फीचर भी सही से नहीं दिखाई देते हैं। आजकल यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन्स का प्लफी चीक्स (Puffy Cheeks) खूब पसंद आ रहे हैं। अब चिक्स अच्छे दिखानें तो ब्लश तो लगाना ही पड़ेगा। अगर आपका चेहरा भी ब्लश लगाने के बाद ओवर लगने लगता हैं तो अब टेंशन छोड़ दीजिए। दरअसल, आज हम आपके लिए ब्लश लगाने का सही तरीका और हैक्स लाए हैं। जिसकी मदद से ब्लश आसानी से अप्लाई किया जा सकता है।
एल शेप टेक्निक चेहरे को भरा दिखाती है। अगर आप फेस को प्लफी बनाना चाहती हैं तो इस टेक्निक का इस्तेमाल करें। सबसे पहले गालों के साइड में उंगलियों से L बनाएं। फिर ब्लश को नीचे से ऊपर की ओर लायें। ये चीक बोन्स को टिंट देती हैं। जो इंस्टेंट फेस लिफ्ट देता है।
यू शेप ब्लश चबी गर्ल्स पर ज्यादा अच्छे लगते हैं। जिनके Apple Cheeks हैं। इसमें गालों के बीचोबीच यू शेप बनाकर उसे ऊपर की तरफ लिफ्ट करें। ये चेहरों को प्लंपी और क्यूट लुक देता है।
वी शेप ब्लश मॉडल्स और मेकअप एक्सपर्ट्स यूज करते हैं। वी शेप ब्लेश लगाने के लिए आप चिक बोन से आईब्रो बोन तक वी शेप ड्रा करें। उसे लिफ्टआउट कर ब्लेंड करें जब तक वह अच्छे से स्मच नहीं हो जाता है। ये स्ट्रक्टर, ड्रामा और ग्लॉसी लुक क्रिएट करता है।