बिना सुई धागे के रफू करने का तरीका, 2 मिनट में ठीक होगा फटा हिस्सा

कपड़े फट गए हैं और रफू का समय नहीं? घर पर ही आसानी से कपड़ों की रफू करने के तरीके जानें। फ्यूजन टेप, हॉट ग्लू, और स्टाइलिश पैच से कपड़ों को दें नया जीवन।

लाइफस्टाइल डेस्क: अक्सर जब हम लाइटवेट कपड़े पहनते हैं, तो कई बार केयरफुल ना होने पर यह बीच से चिर जाते हैं या फट जाते हैं। ऐसे में इन कपड़ों में ना ही तुरपाई होती है और ना ही हम इसमें सिलाई लगा पाते हैं। ऐसे में कपड़े में हल्का कट लग जाने पर इसे रफू करवाना पड़ता है, लेकिन अगर अचानक से आपका कपड़ा फट गया है और आपके पास रफू करवाने का समय नहीं है, तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे तरीके जिससे आप आसानी से घर में ही कपड़ों को रफू करके एकदम नया और मजबूत बना सकते हैं।

घर में इस तरह करें कपड़ों की रफू

फ्यूजन टेप का करें इस्तेमाल

Latest Videos

फ्यूजिंग टेप रुई के धागों से बना एक पतला सा टेप होता है, जिसे आप स्त्री की मदद से आसानी से चिपका सकते हैं। इस टेप को फटी जगह के दोनों तरफ चिपकाएं ऊपर से गर्म प्रेस इसके ऊपर चलाएं। ऐसे में आपका फटा हुआ कपड़ा आसानी से रफू हो जाएगा।

हॉट ग्लू गन का करें इस्तेमाल

मार्केट में आसानी से आपको हॉट ग्लू गन मिल जाएगी। इसका इस्तेमाल न सिर्फ चीजों को चिपकाने के लिए बल्कि फटे हुए कपड़ों को ठीक करने के लिए भी किया जा सकता है। ग्लू गन को फटे हुए हिस्से पर लगाएं, कपड़े का टुकड़ा लगाकर हल्का सा प्रेस करें और इसे सूखने दें। आपका कपड़ा मजबूती के साथ पक्का हो जाएगा।

ये भी देखें- बिखरे रंगीन बटन नहीं होंगे बर्बाद, 6 तरह से रीयूज करने के DIY आइडिया

बिना सिलाई मशीन के फटे कपड़ों को सिलने के 5 कमाल के तरीके

फ्यूजिबल वेब का करें इस्तेमाल

मार्केट में आसानी से आपको रंग-बिरंगे कलर के फैब्रिक वेब मिल जाएंगे। यह एक तरीके का जाल जैसे फैब्रिक होता है, जिसे आप फटे हुए कपड़े पर रखकर उस हिस्से पर स्त्री करके चिपका सकते हैं। फ्यूजिबल वेब कपड़े के साथ यह जुगाड़ आपके फटे हुए कपड़े को एकदम मजबूती देगा।

स्टीकर या एंब्रॉयडरी पैच लगाएं

मार्केट में तरह-तरह के डिजाइनर स्टिकर और एंब्रॉयडरी पैच मिलते हैं। अगर आपकी साड़ी, सूट, जींस का बड़ा हिस्सा फट गया है और इस पर रफू भी नहीं हो रही है, तो आप फटे हुए हिस्से को ढकने के लिए इन डिजाइनर पैच को चुन सकते हैं। इन्हें ग्लू गन या फिर आयरन की मदद से चिपकाया जा सकता है।

और पढ़ें- नारियल की खोल को फेंके नहीं बनाएं 7 trendy DIY craft

Share this article
click me!

Latest Videos

1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य