
घर को खूबसूरत बनाने में पेड़-पौधों का बड़ा अहम रोल होता है। ये केवल सुंदर ही नहीं लगते बल्कि घर की हवा शुद्ध करने के साथ ही कई तरह के फल देते हैं। आप भी साग-सब्जी लगाकर थक चुकी हैं तो क्यों न कुछ ऐसा ट्राई किया जाए जो आपको इस सर्दी अचार रखने के लिए जमकर फ्रूट दें। सभी को मिर्ची का चटपटा आचार पसंद होता है, आज हम आपको तीन तरह की मिर्ची की पेड़ की जानकारी देंगे। जिन्हें गमले में लगाया जा सकता है, खास बात है कि इसे खरीदने के लिए आपको 160-200रु से ज्यादा तो बिल्कुल भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे।
हरी मिर्च के बिना भारतीय घरों का स्वाद अधूरा है। आप भी गमले और पौधे पर अलग से पैसा नहीं खर्च करना चाहते हैं तो अमेजन पर मौजूद इस प्रोडक्ट को विकल्प बनाएं। यहां पर ऑर्गेनिक मिर्च का पौधा 786 रु की असल कीमत से हटकर 78% डिस्काउंट के साथ ₹169 में खरीदा जा सकता है। खास बात है कि ये घर,आंगन और गार्डन हर जगह अच्छे से खिलेगा। यहां पर लाइव प्लांट संग 4 इंच का प्लास्टिक गमला भी दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Zero Cost में लगाएं ये 6 प्लांट, पाएं शुद्ध हवा और होम ब्यूटी
टिप- मिर्ची के पौधे की बेहतर ग्रोथ के लिए पौधे में फूल आने पर ढेड़ लीटर पानी में एक मुट्ठी राख मिलाकर 24 घंटे के लिए रखे दें और इसी से पौधे की सिंचाई करें, ऐसा करने से पैदावार अच्छी होती है।
खाने से आचार तक लाल मिर्च भी खूब पसंद की जाती है। ये सदाबहार पौधे होते हैं, जो सालों साल तक फसल देते हैं। अमेजन से लाल मिर्ची की बीज 68% डिस्काउंट के साथ ₹132 रुपए में खरीदे जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मेन साइट विजिट करें।
ये भी पढ़ें- बालकनी बनेगी स्ट्रॉबेरी फार्म ! 40 दिन में फल पाने का आसान नुस्खा