
Easy Alta Making Tutorial: त्योहारों का मौसम आते ही सजने-संवरने का अपना ही मजा होता है। तीज से लेकर दिवाली तक महिलाएं पांव में आलता जरूर लगाती हैं खासकर नवरात्रि और करवा चौथ में हाथों और पैरों की खूबसूरती में आलता खूबसूरती में ट्रेडिशनल लुक देता। बाजार में मिलने वाला लाल रंग का आलता अक्सर केमिकल से तैयार किया जाता है, जिससे स्किन पर रैशेज या एलर्जी की समस्या हो सकती है। केमिकल से तैयार होने के कारण बहुत से लोग इसे नहीं लगते। इन दिनों सोशल मीडिया पर होममेड नेचुरल आलता बनाने की ट्रिक खूब वायरल हो रही है। यह न सिर्फ आपकी त्वचा के लिए सुरक्षित है, बल्कि पैरों और हाथों की नैचुरल खूबसूरती भी निखार देता है।
इस घरेलू आलते को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें 2 से 3 चम्मच हल्दी डालें। अब हल्दी में एक चुटकी चूना मिलाएं। इसके बाद इसमें नींबू का रस डालकर इतना पतला घोल बनाएं कि इसे आसानी से पांव और हाथ में लगाया जा सके। जब यह घोल अच्छे से मिल जाए तो यह एक गाढ़े रंग का पेस्ट बन जाएगा, जिसे आलते की तरह पैरों और हाथों पर लगाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- पीली-पीली हल्दी से बनाएं सुर्ख लाल सिंदूर, साल भर तक नहीं होगा खराब
इस होममेड आलते को लगाने के लिए ब्रश या कॉटन की मदद लें। आप चाहें तो इसे उंगली की मदद से भी पैरों की उंगलियों और हाथों के किनारों पर पारंपरिक स्टाइल में अप्लाई कर सकती हैं। यह कुछ ही मिनटों में सूख जाता है और आपके पैरों में नेचुरल रेडिश-ऑरेंज शाइन आ जाती है, जो बिल्कुल बाजार वाले आलता की तरह खूबसूरत लगता है।
इसे भी पढ़ें- सिंदूर खेला में फैशन की बहार, 300 रु वाले ऑक्सीडाइज्ड बैंगल संग बढ़ाएं हाथों की शान
इस घरेलू आलते का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें किसी तरह का हानिकारक केमिकल नहीं होता। हल्दी एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होती है, जो त्वचा को इन्फेक्शन से बचाती है। नींबू त्वचा को चमकदार बनाता है और नेचुरल टोन लाता है। वहीं चूना रंग को लंबे समय तक टिकने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल न केवल त्योहारों पर पारंपरिक टच देता है, बल्कि पैरों की स्किन हेल्थ को भी बनाए रखता है।