
करवाचौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन हर पत्नी अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती है। व्रत और पूजा के साथ-साथ सजना-संवरना भी इस त्यौहार का अहम हिस्सा होता है। खासकर मेहंदी, जो सुहागिनों की पहचान मानी जाती है। आजकल सिंपल मेहंदी से लेकर फुल-हैंड भरवा मेहंदी तक के कई ट्रेंड चल रहे हैं। अगर आप भी करवाचौथ पर रॉयल और ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं, तो यहां हम आपके लिए लाए हैं भरवा मेहंदी के 5 खूबसूरत डिजाइन।
इस डिजाइन में हथेली से लेकर कलाई तक पूरा हिस्सा भरा होता है। इसमें बड़े अरबी पैटर्न को छोटे-छोटे इंडियन मोटिफ्स जैसे पत्तियां, बूटी और जाल से कवर किया जाता है। ये डिजाइन हाथों को पूरी तरह भर देता है और फेस्टिव लुक को ग्रैंड बना देता है। खासकर रेड ब्राइडल ड्रेस या ट्रेडिशनल साड़ी के साथ ये बेहद खूबसूरत लगता है।
और पढ़ें - नहीं पड़ेगी पायल की जरूरत ! करवा चौथ पर चुनें एंकलेट स्टाइल पैर की मेहंदी डिजाइन
मंडला आर्ट हमेशा से ही मेहंदी डिजाइंस में ट्रेंड में रहा है। इसमें हथेली के बीच गोल मंडला बनाया जाता है और फिर उसके चारों तरफ फूल-पत्तियों और जालियों से जगह को भरा जाता है। पूरी हथेली और उंगलियां फाइन लाइन्स और डिटेलिंग से सजती हैं। करवाचौथ जैसी रातभर की पूजा के लिए ये डिजाइन हाथों को रॉयल और एलीगेंट फील देता है।
करवाचौथ पर मोर और कली के डिजाइंस बेहद शुभ माने जाते हैं। इस पैटर्न में हथेली पर खूबसूरत मोर पंख बनाया जाता है और चारों तरफ कली और बेल के डिजाइंस से हाथों को भरा जाता है। यह डिजाइन रंग भरने के बाद और भी शार्प और अट्रैक्टिव दिखता है। खासकर अगर आप गोल्डन बैंगल्स पहनती हैं तो ये डिजाइन उन पर जंचता है।
और पढ़ें - करवा चौथ 2025 पर प्यार होगा बेशुमार, इन लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन संग लिखे पिया का नाम
अगर आप हाथों को पूरी तरह कवर करना चाहती हैं तो जालीदार भरवा डिजाइन बेस्ट ऑप्शन है। इसमें हथेली से लेकर कलाई तक और उंगलियों तक छोटे-छोटे नेट या जाली जैसे पैटर्न बनाए जाते हैं। बीच-बीच में फूल और पत्तियों से सजावट की जाती है। ये डिजाइन शादी जैसी भव्यता देता है और करवाचौथ पर आपके हाथों को सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना देता है।
अगर आप चाहती हैं कि करवाचौथ पर आपके हाथ बिलकुल दुल्हन जैसे सजें, तो यह डिजाइन परफेक्ट है। इसमें दोनों हाथों की हथेली पर सिंबलिक डिजाइंस बनाए जाते हैं – जैसे सिंदूर, कलश, चंद्रमा या शहनाई के पैटर्न। इसके अलावा हथेली से लेकर कोहनी तक बेल और पैसली मोटिफ्स से हाथों को पूरी तरह भर दिया जाता है। ये डिजाइन करवाचौथ की पूजा के लिए बेहद शुभ माना जाता है।