
DIY Crafts With Paper Bags: आजकल लगभग हर घर में ब्लिंकिट से सामान मंगाया जाता है। ब्लिंकिट के समान बहुत क्रिएटिव प्रिंटेड ब्राउन कलर के पेपर बैग में आते हैं। जिनका अक्सर ढेर घर में लग जाता है और आखिरकार हमें इन बैग्स को फेंकना पड़ता है। लेकिन अब ब्लिंकिट के इन क्रिएटिव बैग्स का इस्तेमाल आप और भी क्रिएटिव तरीके से कर सकते हैं और इससे तीन मजेदार चीजें बना सकते हैं। आइए हम आपको दिखाते हैं तीन वीडियो जिसमें ब्लिंकिट के बैग को रीयूज करने का तरीका बताया गया है...
इंस्टाग्राम पर the_masala_dani नाम से बने पेज पर ब्लिंकिट के पुराने पेपर बैग्स का इस्तेमाल करके खूबसूरत सी बास्केट बनाने का तरीका शेयर किया गया है। इस वीडियो में बताया गया है कि सबसे पहले इन पेपर बैग्स को रैक्टेंगल शेप में कट करके इसकी लंबी-लंबी पाइप्स बना लें और इसके एंड को ग्लू से चिपका लें। अब पुरानी नेल पेंट की स्क्वायर बोतल को लेकर इसके ऊपर इसे घुमाएं और स्क्वायर पैटर्न क्रिएट करें। अब इन सभी स्क्वायर पैटर्न को आपस में जोड़कर आप एक बास्केट बनाएं और फिर इस बास्केट में आप कोई आर्टिफिशियल प्लांट्स या अपने यूज की कोई भी चीज रख सकते हैं।
और पढ़ें- टूटे हुए प्लास्टिक के टोकरी को फेंके नहीं, इन स्मार्ट तरीकों से करें Reuse
अगर आपकी ज्वेलरी भी इधर-उधर पड़ी रहती है, तो पुराने ब्लिंकिट बैग को छोटे-छोटे स्क्वायर पैटर्न में कट करें। अब इन्हें ट्रायंगल शेप में फोल्ड करके तीन स्क्वायर शेप को आपस में जोड़कर एक कैविटी बनाएं और एक टेप के टुकड़े से चिपकाए, फिर इसमें आप अपने छोटे-छोटे इयररिंग्स, रिंग्स या पेंडेंट को रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- घर का मंदिर दिखेगा सबसे सुंदर, 10 मिनट में ऐसे करें फटाफट डेकोर
ब्लिंकिट बैग में तरह-तरह की क्रिएटिव ड्राइंग बनी रहती हैं, जिन्हें आप पैकिंग पेपर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप ब्लिंकिट के बैग को रैक्टेंगल शेप में कट करें। इसके अंदर छोटे-छोटे हार्ट पैटर्न्स बनाएं। इसी तरीके से एक और पेपर कट करके इसे आपस में चिपकाए और इसमें आप गिफ्ट करने के लिए छोटे-छोटे आइटम रख सकते हैं। ऊपर से से पैक करें और हैंडल वाला पार्ट कट करके ऊपर लगाए। आपका एक क्रिएटिव सा गिफ्ट पैक तैयार हो जाएगा।