Quick Pooja Room Decoration Ideas: दिवाली आ गई है और पूरे घर की सफाई और सजावट में अगर पूजा रूम रह गया है, तो त्यौहार से पहले 10 मिनट में यूं करें घर का मंदिर डेकोर। यहां हमने कुछ डेकोर आइडिया शेयर किया है, जिससे आप कुछ समय में मंदिर सजा सकते हैं।

Instant Pooja Room Decor Ideas: दिवाली का त्योहार न सिर्फ घर को जगमगाने का मौका देता है, बल्कि यह वो समय है जब हर कोई अपने पूजा घर को सबसे अट्रैक्टिव और खूबसूरत बनाना चाहता है। अगर आपके पास पूरे घर को सजाने के बाद पूजा रूम को डेकोर करने का वक्त नहीं है, तो चिंता की बात नहीं! सिर्फ 10 मिनट में आप अपने घर के मंदिर को इतना खूबसूरत बना सकते हैं कि आने वाले लोगों की नजरें वहीं ठहर जाएगी। इसके लिए महंगे डेकोर आइटम्स की भी जरूरत नहीं, बस घर में मौजूद कुछ चीजों और थोड़ी क्रिएटिविटी से आप अपने मंदिर को डेकोर करें।

दीप और फूलों से सजाएं पूजा रूम

मंदिर में सबसे पहले साफ-सफाई कर लें। दीवारों या मंदिर की चौखट को हल्के गीले कपड़े से पोंछ लें। अब पीतल या मिट्टी के दीये निकालें, जिनमें देसी घी या सरसों का तेल डालें। आरती की थाली के आसपास गेंदा, गुलाब या चमेली के फूलों से रंगोली बनाएं। अगर फूल ताजे न हों, तो आर्टिफिशियल फूलों की माला भी बढ़िया लगेगी। पितल के थाल और बाउल में पानी भरकर उसमें फूल डालकर दीया रख लें इससे भी मंदिर एरिया डेकोर हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Diwali 2025 Special: बजट-फ्रेंडली DIY सजावट आइडियाज, घर को मिलेगा लग्जरी टच

रोशनी से बढ़ाएं आध्यात्मिक वाइब

रोशनी दिवाली की आत्मा है, और मंदिर में सही लाइटिंग इसे खूबसूरत और अट्रैक्टिव बना देती है। अगर आपके पास फेयरी या LED स्ट्रिंग लाइट्स हैं, तो उन्हें मंदिर के फ्रेम या मूर्तियों के पीछे लपेटें। इससे न सिर्फ मंदिर चमक उठेगा, बल्कि मूर्तियां भी सुंदर लगेगी। अगर ट्रेडिशनल टच चाहते हैं, तो बास हैंगिंग दीया या टी-लाइट होल्डर यूज करें, ये ट्रेडिशनल और लग्जरी लुक देगा।

पूजा थाली डेकोर करें

दिवाली पूजा में नैवेद्य यानी भगवान को भोग चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। पूजा थाली को सजाते समय थाली में चावल, हल्दी, रोली, फूल और दीया रखें। थाली के किनारों पर छोटे-छोटे कुंदन स्टोन्स या ग्लिटर टेप लगाकर इसे थाली अट्रैक्टिव और खूबसूरत लुक दें। नारियल, मिठाई और कुछ पान के पत्ते रख देने से थाली पारंपरिक भी दिखेगी और डेकोरेटिव भी। आप चाहें, तो थाली में लेस, मोती, स्टोन और वेलवेट का कपड़ा भी चिपका सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Urli Decor Idea: बढ़ जाएगी रंगोली और घर की शान, इन 5 तरह से डेकोर करें दिवाली की उरली

आरोमा है जरूरी

सुगंध मंदिर के वातावरण को शुद्ध और शांत बनाती है। अगरबत्ती, धूप या एशेंशियल ऑयल डिफ्यूजर यूज करें। चंदन, गुलाब या लौंग की खुशबू मंदिर में शानदार खुशबू लाती है। बड़े से मिट्टी के दीया में कंडे जलाकर उसमें गूगल, लोबान और कपूर जलाकर वातावरण को महकाएं।

मंदिर डेकोर में ये चीजें देगी भव्य लुक

  • मंदिर का हर कोना सजाना है, तो आप मूर्तियों और प्रतिमाओं के पीछे लोटस या फिर डेकोरेटिव हैंगिंग लटकाएं।
  • मूर्तियों और प्रतिमाओं के पास उरली डेकोर करके सजाएं।
  • साधारण दीया या कैंडल रखने के बजाए वॉटर कैंडल रखें, ये पूजा रूम को ट्रेंडी लुक देगा।
  • फूलों और रंगोली से सुंदर डिजाइन बनाकर फ्लोर डेकोर करें।
  • हाथी, कलश और ट्रेडिशनल सोपीस आसपास रखें, ताकि एस्थेटिक लुक मिले।