Dogs Care During Summers: गर्मी में इस तरह करें अपने पेट्स डॉग की देखभाल

लाइफस्टाइल डेस्क: इन दिनों भारत में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है और इंसान तो क्या जानवरों की हालत भी खराब हो रही है। ऐसे में अगर आपके घर में कोई पेट डॉग या कैट है, तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने पेट्स को इस सीजन बीमारी और गर्मी से बचा सकते हैं…

Deepali Virk | Published : May 12, 2023 9:32 AM IST / Updated: May 12 2023, 03:16 PM IST
17
हाइड्रेशन

अपने कुत्ते को पूरे दिन ठंडा, ताजा और साफ पानी दें। पानी के कटोरे को ठंडा रखने के लिए उसमें बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं। इसके अलावा बिना चीनी वाले फ्रेश जूस भी आप उन्हें दे सकते हैं।

27
वॉक का समय बदले

डॉगी को घुमाने के लिए सुबह धूप निकलने से पहले और शाम को सूरज ढलने के बाद का समय चुनें। इससे उसे गर्मी का एहसास कम होगा। आप चाहे तो उनके पंजों को कवर भी कर सकते हैं।

37
खाने का रखें विशेष ध्यान

गर्मी के दौरान अपने पेट्स के खानपान का विशेष ध्यान रखें। उन्हें ऐसे फूड आइटम दें, जो उन्हें हाइड्रेट रखें। उन्हें फलों और कच्ची हरी सब्जियों का सेवन करवाएं और गर्मियों में मीट-मटन देने से बचें।

47
हेयरकट कराएं

अगर आपका डॉगी बहुत ज्यादा फर वाला है, तो उसे बहुत गर्मी लग सकती है। ऐसे में आप उसे हेयरकट दिलवा सकते हैं। इसके लिए किसी एक्सपर्ट से ही हेयर कट करवाएं।

57
स्विमिंग करवाएं

डॉग्स नेचुरल स्वीमर्स होते हैं और बहुत अच्छी स्विमिंग करते हैं। ऐसे में गर्मी में अपने पेट्स को ठंडक देने के लिए आप अच्छा सा स्विमिंग सेशन करवा सकते हैं।

67
ठंडा वातावरण दें

अपने घर को ठंडा रखें और अपने कुत्ते को आराम करने के लिए ठंडी जगह दें। आप पंखे या एयर कंडीशनिंग का उपयोग कर सकते हैं। जब आप घर से बाहर जाए, तो भी पेट्स के लिए पंखा, कूलर या एसी चलाकर जाए।

77
पंजे की देखभाल करें

अपने कुत्ते को गर्म फुटपाथ या डामर पर चलाने से बचें, इससे उसके पंजे जल सकते हैं। उन्हें वॉक करने के लिए घास वाली जगह पर ले जाएं।

और पढ़ें- Elon Musk की सफलता का राज, नींद और डाइट में है 'छुपा'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos