Tulsi Plant Care Tips For Summer: गर्मी में ऐसे करें तुलसी के पौधे की देखभाल, तेज धूप में भी रहेगा हरा-भरा

Published : Mar 08, 2025, 12:57 PM ISTUpdated : Mar 08, 2025, 01:41 PM IST
how to take care of tulsi plant in summer season

सार

गर्मी में तुलसी मुरझा रही है? सही देखभाल से इसे हरा-भरा रखें! पानी, छांव, मिट्टी और खाद का ध्यान रखें।

Summer Care Tips For Tulsi: किसी एक के घर की ये समस्या नहीं है और न ही सिर्फ एक पौधे की बात है। गर्मी के मौसम में पौधे तेज धूप और गर्मी के कारण मुरझाने लगते हैं। सभी के घर में तुलसी का पौधा जरूर होता है, जिसे हर मौसम में खास देखभाल की जरूरत होती है।अक्सर गर्मियों में तेज धूप और बढ़ते तापमान के कारण तुलसी का पौधा जल्दी मुरझाने लगता है। अगर सही देखभाल की जाए, तो यह हर मौसम में हरा-भरा बना रह सकता है। आइए जानते हैं तुलसी की गर्मी में देखभाल के खास टिप्स

गर्मियों में नहीं मुरझाएंगे तुलसी के पौधे, ऐसे करें देखभाल (How to Care Tulsi plant in Summer)

1. सुबह-शाम पानी दें, लेकिन सही मात्रा में

  • गर्मी में तुलसी के पौधे को सुबह और शाम हल्का पानी देना चाहिए।
  • बहुत ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं, इसलिए मिट्टी को हल्का नमीदार रखें।
  • तेज धूप में दोपहर के समय पानी देने से बचें, इससे पत्तियां झुलस सकती हैं।

2. छांव में रखें

  • तुलसी के पौधे को सीधी धूप से बचाने के लिए हल्की छांव में रखें।
  • अगर गमले में तुलसी उगा रहे हैं, तो उसे छतरी या ग्रीन नेट के नीचे रख सकते हैं।
  • दिन में 4-5 घंटे की हल्की धूप जरूरी होती है, लेकिन तेज दोपहर की धूप से बचाना जरूरी है।

3. मिट्टी का खास ध्यान रखें

  • तुलसी की जड़ों को सड़ने से बचाने के लिए सही मिट्टी का चुनाव करें।
  • मिट्टी में रेत, खाद और गोबर की खाद मिलाकर उसे अच्छी तरह तैयार करें।
  • समय-समय पर मिट्टी को ढीला करें ताकि जड़ें अच्छे से सांस ले सकें।

4. घर में बनी जैविक खाद डालें

  • तुलसी को हरा-भरा रखने के लिए हर 15 दिन में खाद डालना जरूरी है।
  • आप गाय के गोबर की खाद, छाछ, या चाय की पत्तियों का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • तुलसी के पौधे में केमिकल खाद डालने से बचें, क्योंकि यह पौधे को नुकसान पहुंचा सकती है।

5. पत्तियों को समय-समय पर साफ करें और काटें

  • तुलसी के पौधे की पत्तियों को समय-समय पर हल्के गीले कपड़े से साफ करें।
  • अगर पौधे में सूखी या पीली पत्तियां दिखें, तो उन्हें तुरंत हटा दें।
  • समय-समय पर तुलसी की टहनी काटने से यह और तेजी से बढ़ता है और ज्यादा हरा-भरा दिखता है।

6. गर्मी में तुलसी के पौधे को कीड़ों से बचाएं

  • तुलसी के पौधे पर नीम का तेल या हल्का दही का पानी स्प्रे करें, इससे कीड़े नहीं लगेंगे।
  • अगर चीटियां आ रही हैं, तो गमले के किनारों पर हल्दी या राख डाल सकते हैं।

 

PREV

Recommended Stories

ईशा अंबानी जैसी चुनें 5 एसेसरीज हेयरस्टाइल, ब्राइडमैड्स लगेंगी ठाठदार
Woolen Suit के लिए Top 10 Neckline Designs, टेलर भैया को दिखा बनवाएं