सिल्क साड़ी में ब्लेजर या कार्डिगन पहन भी दिखेंगी मॉर्डन भाभी, इस तरह से करें स्टाइल

Published : Nov 28, 2025, 04:17 PM IST
सिल्क साड़ी में ब्लेजर

सार

Silk Saree With Blazer or Cardigan Tips: सिल्क साड़ी में ब्लेजर पहनकर मॉडर्न और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं? यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका, जिसमें पल्लू सेट करने से लेकर ब्लेजर स्टाइलिंग तक की आसान ट्रिक शामिल है। 

शादियों के दौरान सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है ब्लेजर या फिर स्वेटर को साड़ी के साथ पेयर करना। कई बार सिंपल ट्रिक ना पता होने के कारण ओवरऑल सिल्क साड़ी का लुक बेकार हो जाता है। अगर आपके साथ भी यही समस्या है, तो आपको साड़ी के साथ ब्लेजर या फिर स्वेटर को बेहतरीन तरीके से पहनना सीखना चाहिए। सोशल मीडिया में कंटेंट क्रिएटर jagisha.upadhyay ने साड़ी को ब्लेजर या स्वेटर के साथ कैसे मॉडर्न तरीके से पहना जा सकता है, इसका ट्यूटोरियल दिया है। आइए जानते हैं कि कैसे साड़ी के साथ ब्लेजर को पेयर किया जाए।

  1. एक ट्रेडिशनल साड़ी को एक मॉडर्न लुक देने के लिए साड़ी को नॉर्मल तरीके से पहनना स्टार्ट करें।
  2. फिर एक प्लेटेड पल्लू बनाएं। अब प्लीट्स को गैदर करें और अपने शोल्डर पर प्लेस करें। एक प्रेफर्ड लेंथ मेजर करना बेहद जरूरी है ताकी बाद में पल्लू छोटा न हो जाए।
  3.  अब प्लीट्स को आपस में पिन करें। पल्लू को लेफ्ट शोल्डर पर प्लेस करें। साइड में जगह छोड़ते हुए फैब्रिक की लो प्लीट्स बनाना शुरू करें।
  4. उसे अंदर टकइन करें। अब ब्लेजर या फिर कार्डिगन ऐड करें और लेफ्ट फ्लैप के ऊपर से अपने पल्लू को शोल्डर पर प्लेस करें। साथ में सिंपल इयररिंग्स, ब्लैक बिंदी और एक स्लीक पोनीटेल के साथ लुक पूरा करें।
  5. आप आसानी से जरी सिल्क साड़ी पहन मॉर्डन बहूरानी दिख सकती हैं। लुक को इनहेंस करने के लिए आप एक स्ट्रक्चर्ड बैग भी ले सकती हैं।

और पढ़ें: अप्पी के वलीमा में छा जाएं, पहनें संजीदा शेख के 7 सूट डिजाइन

साड़ी संग ब्लेजर पहनते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • ब्लेजर के साथ मैचिंग बेल्ट जरूर खरीद लें। ये न सिर्फ आपकी साड़ी को खास दिखाएगा बल्कि ओवरऑल सपोर्टिव फील कराएगा।
  • अगर आप साड़ी के साथ हील पहन रही हैं, तो हील पहनने के बाद ही साड़ी पहनें और प्लीट बनाएं वरना साड़ी कई बार बराबर से सेट नहीं हो पाती है। 
  • आप ऐसे लुक के साथ एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहनने के बजाय टर्टल नेक मैचिंग टॉप पहन सकती हैं। ये आरामदायक महसूस कराएंगे और अंदर चुभेंगे भी नहीं। 

और पढ़ें: बच्चे के स्पोर्ट्स डे में मां पहनें एम्बेलिश्ड डेनिम को-ऑर्ड सेट, विंटर में मिलेगा यंग लुक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, रीक्रिएट करें 5 लुक
धुरंधर की सारा अर्जुन का फैशन मंत्र, 8 लुक्स जो टीनएज गर्ल्स पर जचेंगे