Embellished Denim Co ord Set Idea: बच्चों के स्पोर्ट्स डे या एनुअल फंक्शन में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं? तो सिंपल साड़ी या सूट की जगह एम्बेलिश्ड डेनिम को-ऑर्ड सेट चुनें। ये को-ऑर्ड सेट विंटर में गर्माहट देते हैं और आसानी से फिट हो जाते हैं।

बच्चों का स्पोर्ट्स डे हो या फिर एनुअल फंक्शन, पेरेंट्स को खास तौर पर सज कर जाना पड़ता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है, तो आपको खास विंटर ड्रेस सलेक्शन करना चाहिए। आप सिंपल सा सूट या साड़ी के बजाय एंबेलिश्ड को-ऑर्ड सेट चुन सकती हैं। ऐसे को-ऑर्ड सेट आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे। इन्हें स्लिम से लगाकर कर्वी महिलाएं पहन सकती हैं। आइए जानते हैं डेनिम को-ऑर्ड सेट के कुछ खास डिजाइंस के बारे में, जो विंटर में गर्माहट के साथ ही आपको फैशनेबल मॉम का टैग दिलवाएंगे।

एम्बेलिश्ड डेनिम को-ऑर्ड सेट

View post on Instagram

सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें निमृत कौर डेनिम एम्बैलिस्ड को-ऑर्ड सेट पहने दिख रही हैं। ऐक्ट्रेस के डेनिम को-ऑर्ड सेट में मैटल लटकन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि काफी खूबसूरत लग रही है। आप भी ऐसे सेट के साथ ड्रॉप इयररिंग्स पहन अपने ओवरऑल लुक को खास बना सकती हैं। साथ में हॉल्टर नेक टॉप भी है, जो कि आपके लुक को बेहद खूबसूरत बनाएगी।

बो एम्बैलिस्ड को-ऑर्ड सेट

View post on Instagram

आप बो एम्बैलिस्ड को ऑर्ड सेट भी खरीद कर अपने ओवरऑल लुक को इनहेंस करें। बो डिजाइन में सीक्वेन वर्क किया गया है। ये आपको आसानी से फिट हो जाएगा और मोटापा भी छिप जाएगा। तो अपने सिंपल लुक को अब खास बनाने का समय आ गया है। आप खास मौके पर तैयार हो जाए और बच्चों के स्पेशल डे सज जाएं। 

और पढ़ें: ईशा गुप्ता सी 4 रॉयल साड़ी डिजाइंस, बड़ी ननद को दें बन जाएं प्यारी भाभी

फ्लोरल एंब्रॉयडरी को-ऑर्ड सेट

View post on Instagram

फ्लोरल एंब्रॉयडी को आर्ट सेट में सीक्वेन से सुंदर फूलों और पत्तियों को सजाया जाता है। आप मिनिमल वर्क को-ऑर्ड सेट को खास मौकों के लिए चुन सकती हैं।

और पढ़ें: एक जैकेट कई लुक ! चुनें करिश्मा कपूर के लेडी बॉस 7 लुक