ब्लैक डायरी: पत्नी के गुजर जाने के बाद हूं तन्हा, शादीशुदा साली पर आ गया है दिल, क्या करना चाहिए

पत्नी के गुजर जाने के बाद तन्हा हूं। लेकिन इस बीच एक ऐसी घटना घटी कि अब दिल शादीशुदा साली के बारे में सोचने लगा है। एक बच्चे का पिता हूं और समझ नहीं पा रहा हूं कि क्या करूं।

Nitu Kumari | Published : Oct 5, 2023 12:05 PM IST / Updated: Oct 10 2023, 01:28 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क. कभी सोचा नहीं था कि इस मोड़ पर खुद को खड़ा पाउंगा। 15 साल की शादी और एक प्यारा बच्चा..फिर पत्नी का गुजर जाना जिसके बाद से अकेले जिंदगी जी रहा हूं। लेकिन इस बीच शादीशुदा साली कब पसंद आने लगी पता ही नहीं चला। अक्सर अब वो मेरे ख्यालों में आती है। समझ नहीं आ रहा है कि उसके साथ जाने के लिए कदम बढ़ाऊं या फिर सोच को झटक दूं। ये कहानी 46 साल के रविंद्र की है। तो चलिए पूरा माजरा समझते हैं और एक्सपर्ट की इस बारे में क्या राय है जानते हैं।

रविंद्र की बताते हैं कि दो साल पहले मेरी पत्नी की कैंसर की बीमारी से मौत हो गई। यह एक भयानक सदमा था। मुझे अपने 10 साल के बेटे को यह बताना पड़ा कि अब उसकी मां घर कभी नहीं आ रही है। हम दोनों बाप-बेटे एक दूसरे का सहारा रहें। हालांकि इस बीच मेरी शादीशुदा साली ने हमें काफी संभाला। कई दिनों तक वो अपनी एक बेटी को साथ लेकर हमारे साथ रही भी।

Latest Videos

मेरी साली का पति कामचोर है। वो 42 साल का है और बहुत ज्यादा शराब पीता है।उसने मुझे बताया कि जब वह शराब पीता है तो वह शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित होता है। मेरी साली की बेटी 8 साल की है। वो अपने पिता को प्यार नहीं करती है। उसका लगाव मुझसे ज्यादा है। एक दिन जब मैं उनके घर गया था तो उसने मेरे कानों में कहा कि आज पापा ने मम्मी को मारा। आप क्यों नहीं मेरे पापा बन जाते हैं। ये सुनते ही मेरा मन सिहर गया।

उस दिन के बाद से ना जाने क्यों मेरा मन अपनी साली को लेकर बदल गया। मैं 46 साल का हूं जबकि मेरी साली 39 साल की है। क्या मुझे उसके साथ डेट करना चाहिए। उसे बोलना चाहिए कि वो अपने नालायक पति को छोड़कर मेरे साथ आ जाए।

एक्सपर्ट की राय-नहीं...आप जो सोच रहे हैं वो अभी अपने तक ही रखिए। एक बच्ची के कहने पर आप इतना बड़ा कदम नहीं उठा सकते हैं। आपको नहीं पता कि आपकी साली के मन में क्या है। यदि आपके मन में उसके लिए सचमुच भावनाएं हैं और आपको लगता है कि वो उस शादी में खुश नहीं है तो इस बारे में बात कर सकते हैं। घरेलू हिंसा से उसे बचा सकते हैं। इतना ही नहीं आपको अपने बेटे के बारे में भी सोचना होगा। लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ ना करें कि जिसकी वजह से रिश्ते की मर्यादा पर आंच आए।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

जेल में कैद पति, पत्नी को चाहिए संतान सुख...हाईकोर्ट ने दिया ये फैसला और कही ये बात

दूसरी शादी के बाद कैसे संभालनी चाहिए गृहस्थी, दीपिका कक्कड़ से सीखें

Share this article
click me!

Latest Videos

जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट