IIFA Awards 2025: गोल्डन साड़ी में नितांशी गोयल की रॉयल एंट्री, करीना कपूर का जलवा पड़ा फीका!

IIFA Awards Red Carpet Looks: आईफा अवॉर्ड्स 2025 जयपुर में शुरू हो गए हैं। करीना कपूर से लेकर नितांशी गोयल तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने शानदार लुक्स से सबका ध्यान खींचा।

 

IIFA Awards 2025 Jaipur: आइफा अवॉर्ड 2025 का आगाज जयपुर में हो रहा है। जिसके लिए बॉलीवुड सेलेब्स जयपुर पहुंचे हुए हैं। करीना कपूर से लेकर कटरीना कैफ ने शानदार आउटफिट में एंट्री की लेकिन महफिल लापता लेडीज (Laapataa Ladies) फेम नितांशी गोयल (𝐍itanshi Goel) लूट ले गईं। एक्ट्रेस ने गोल्डन साड़ी पहुंची। जो बेहद खूबसूरत लग रही थी। नितांशी ने वेलवेट ब्लाउज और हैवी ज्वेलरी संग लुक कंप्लीट किया।

आइफा अवॉर्ड सेलेब लुक्स (IIFA Awards 2025 Celebrity looks)

आइफा अवॉर्ड में नितांशी गोयल बला सी खूबसूरत लगीं। उन्होंने रेड कार्पेट के लिए साड़ी चुनी। गोल्डन कलर सी साड़ी को शाइनी-सीक्वेन पर तैयार किया गया है। जबकि बार्डर हैवी रखा गया है। एक्ट्रेस ने हैवी साड़ी को ज्यादा तामझाम से बचाते हुए कंट्रास्ट ब्लाउज के पहना है। ब्लाउज रेड वेलवेट पर तो नेकलाइन स्वीटहार्ट में रखी गई है। वहीं, लुक इंहेंस हैवी लॉन्ग इयररिंग्स कर रहे हैं। नितांशी ने हेयरस्टाइल-मेकअप बिल्कुल मिनिमल रखा है।

Latest Videos

गोल्डन साड़ी लुक करें रिक्रिएट (Golden Saree Latest Designs)

यदि, आप भी शादी-फंक्शन के लिए साड़ी ढूंढ रही हैं तो नितांशी का लुक रीक्रिएट करें। वैसे तो ये गोल्डन साड़ी बहुत महंगी होगी। इसे आप गोल्डन सीक्वेन या फिर शिमर साड़ी से रिप्लेस कर सकती है। साथ में कंट्रास्ट और ब्रालेट ब्लाउज पहनें। आजकल सिंपल लुक की ज्यादा डिमांड है। इसलिए हैवी ज्वेलरी इग्नोर करें। आप मिनिमल मेकअप संग इसे पहनकर महफिल लूट सकती हैं।

फैशन टिप- गोल्डन साड़ी के साथ भड़कीली ज्वेलरी पहनने से बचें। ये आउटफिट को ओवर लुक करता है। आप इसे मैचिंग की बजाय कंट्रास्ट लुक में रिक्रिएट करें। ये ओवरऑल लुक इंहेंस करेगा। साथ में स्मोकी न्यूड की मेकअप की बजाय रोज गोल्ड मेकअप को विकल्प बनाएं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Myanmar Earthquake: कांपी धरती, देखें म्यांमार में भूकंप के बाद तबाही का मंजर
गाजा के लोगों ने हमास के खिलाफ क्यों कर दिया आंदोलन? Abhishek Khare से जानें अब क्या होगा...
छावनी में बदला संभल... क्यों अलविदा जुमा नमाज को लेकर High Alert पुलिस
'अखिलेश यादव के दिमाग में भर चुकी है दुर्गंध, गऊ माता का अभिशाप लगेगा'। Aligarh
पाकिस्तान में पहुंच गई चीनी आर्मी, एक्सपर्ट ने बताया कैसे हो रही पड़ोसी की घनघोर बेइज्जती