घर की हवा होगी 100% शुद्ध! जानें 4 एयर प्यूरीफायर प्लांट

Published : Nov 21, 2025, 11:05 AM IST
Best indoor plants for luxury home decor

सार

Indoor Plants for home: दिल्ली-NCR के जहरीली हवा में सांस लें हल्के से। स्नेक प्लांट, मनी प्लांट, स्पाइडर प्लांट और पीस लिली - महज 100-200 रु में घर की हवा शुद्ध करें। जानें उनकी देखभाल कैसे करें।

देश के ज्यादातर राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। इसी बीच प्रदूषण ने भी परेशान कर दिया है। दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, बिहार और यूपी के कई शहर जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। ऐसे में प्यूरीफायर पर 10-20 हजार रुपए खर्च करने की बजाय आप कम पैसों में घर की हवा शुद्ध कर सकते हैं। दरअसल, आज हम आपको सस्ते और आसानी से कही भी मिलने वाली उन 4 Indoor Plants के बारे में बताएंगे जो पॉल्यूशन नहीं बल्कि 12 महीनों घर की हवा नेचुरल तौर पर प्यूरीफायर करते रहेंगे।

Snake Plant

100-200रु की रेंज में आने वाला स्नैक प्लांट मजबूत होने के साथ कम देखभाल में अच्छे से बड़े होता है। ये रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है। आप इसे बेडरूम, लीविंग रूम या फिर किचन के साथ पास लगा सकते हैं। ये हवा में मौजूद फॉर्मल्डिहाइड और बेंजीन केमिकल हटाता है।

प्लांट केयर टिप्स

  • 2-3 हफ्ते में एक बार पानी दें
  • ठंडी हवा से दूर रखें
  • ये पौधा गर्मी-सर्दी दोनों के लिए बेहतर है

ये भी पढ़ें- Plant Tips: घर पर धनिया कैसे उगाएं? 9 स्टेप बाय स्टेप गाइड करेंगे काम आसान

Money Plant

मनी प्लांट भी आप घर या दीवार पर लगा सकते हैं। ये बेंजीन, जाइलीन जैसे जहरीले तत्वों को हटाते हुए हवा को को शुद्ध बनाने का काम करता है। आप इसे पानी या मिट्टी में लगाएं। इसे भी ज्यादा धूप और पानी की जरूरत नहीं होती है। बाजार में 50-100 रु में ये पौधा आराम से मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें- ₹0 में पौधों की ग्रोथ बढ़ाएं, किचन कूड़े से बनाएं सुपर फर्टिलाइजर

Spider Plant

जो लोग पहली बार घर में इंडोर प्लांट लगाना चाहते हैं तो वो स्पाइडर प्लांट को विकल्प बना सकते हैं। ये पौधा दिखने में सुंदर में जितना सुंदर होता है, उतना ही लाभदायक भी। ये पौधा कार्बन मोनोऑक्साइड हटाने का काम करता है। ऐसे पौधे इनडायरेक्ट रोशनी में अच्छे से खिलते हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन 100-250 रु तक इसे खरीदा जा सकता है।

Peace Lily

150 रु की रेंज में आने वाला ये पौधा सुंदर फूल देता है। इसे भी घर की हवा शुद्ध करने के लिए लगाया ज सकता है। Nasa की स्टडी में इसे बेहतरीन एयर प्यूरीफाइंग प्लांट बताया गया है। इसे उगाने के लिए मिट्टी हल्की और नमी वाली रखें। ये पौधा कम रोशनी में उगता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर